Mirage 2000 Fighter Jet: वायु सेना का जो विमान शिवपुरी में हुआ क्रैश, जानिए क्या है उसकी खासियत

IAF Fighter Jet Crash in Shivpuri: भारतीय वायुसेना का मिराज-2000 लड़ाकू विमान मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में खराबी आने के बाद यह हादसा हुआ. दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए. घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं. मिराज-2000 लड़ाकू विमान की खासियत यह है कि यह 2500 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से उड़ान भर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IAF Mirage fighter jet crashe: भारतीय वायुसेना का मिराज-2000 लड़ाकू विमान गुरुवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि विमान में खराबी आने के बाद यह हादसा हुआ. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए और उन्हें हेलीकॉप्टर से ग्वालियर ले जाया जा रहा है. 

सेंट्रल एयर कमांड के प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर करीब 2.40 बजे बरहेटा सानी गांव के पास खेत में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दो सीटों वाले प्रशिक्षण विमान में आग लग गई. उन्होंने बताया कि खराबी के कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं. 

जानें इसकी खासियत 

फ्रांस निर्मित इस लड़ाकू विमान को राफेल फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी ने बनाया है. यह 47 फिट लंबा और 17500 किलो वजनी है. यह 2500 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की स्पीड से उड़ान भर सकता है. वहीं यह अपने साथ 13,800 किलोग्राम गोला-बारूद लेकर उड़ान भरने में सक्षम है. 

Advertisement
  • 2500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 
  • 1550 किलोमीटर की रेंज
  • फ्रांस की दसा एविएशन कंपनी ने बनाया है 
  • 17500 किलोग्राम वजन
  • सर्विस सीलिंग क्षमता 50 से 60 1000 फीट 
  • विमान की ऊंचाई 17.50 फीट
  • एयरक्राफ्ट की लंबाई 29.9 फिट
  • 6300 किलोग्राम वॉर हेड ले जाने की क्षमता

इसे भी पढ़ें- Indian Air Force Plane Crash: बार-बार भारतीय वायु सेना के Fighter Plane हो रहे हैं Crash, इतने हादसे...कब रुकेंगे?

Advertisement