उफनती टमस नदी पति-पत्नी ने लगा दी छलांग, पुलिस-मछुआरों ने दिखाई बहादुरी, ऐसे बची दोनों की जान

Satna News:मध्य प्रदेश के सतना में झगड़े के बाद पति-पत्नी नदी में कूद गए. हालांकि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मछुआरों की सहायता से दोनों की जान बचा ली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Husband Wife jumped Overflowing Tamsa river: सतना में पति-पत्नी के बीच का विवाद इतना बढ़ा कि बारी-बारी से नदी में छलांग लगा दी. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद मिल गई, नहीं तो दोनों की जान भी जा सकती थी. मामला जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र माधवगढ़ का है, जहां उफनती टमस नदी में दोनों ने छलांग लगाई थी.

झगड़े के बाद नदी में कूदे पति-पत्नी

यह घटना शनिवार की रात की है. दोनों के बीच आपसी विवाद के चलते पहले विवाहिता ने टमस नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके बाद गुहार लगाते हुए पति भी कूद गया. बताया गया है कि रामपुर बाघेलान थाना के ग्राम त्योधरी प्रियंका रावत  (23 वर्ष) ने माधवगढ़ स्थित पुल से उफनती टमस नदी में छलांग लगा दी. पत्नी को कूदते देख पति प्रदीप रावत भी शोर मचाते हुए नदी में कूद गया.

गश्त कर रहे दल ने दिखाई सक्रियता

घटना के दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत कोलगवां थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही गश्त कर रही कोलगवां थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचे प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह ने बिना देर किए नदी में छलांग लगा दी. वहीं स्थानीय मछुआरों की मदद से पुलिस ने पति-पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. दोनों को तत्काल जिला अस्पताल सतना ले जाया गया, जहां प्रियंका का इलाज जारी है.

पुलिस के मुताबिक, मामला आपसी पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है और फिलहाल कानून व्यवस्था पूरी तरह सामान्य बनी हुई है. पुलिस की तत्परता और मछुआरों के साहसिक सहयोग से दोनों की जान बच गई.

Advertisement

दोनों के बीच क्या था विवाद?

अस्पताल में भर्ती महिला ने बताया कि पिछले कुछ समय से उसका पति से विवाद चल रहा था, जिससे वह अलग से कमरा लेकर रहने लगी थी.  इसके बाद वह आया और उसका कमरा खाली करवा दिया. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर वह नदी में कूद गई.

ये भी पढ़े: ये है छत्तीसगढ़ का सबसे महंगा चावल ! खुशबू और स्वाद भी लाजवाब, विदेशों में खूब डिमांड, जानें इसकी खासियत

Advertisement

ये भी पढ़े: Monsoon Best Tourism Places: बारिश में जन्नत से कम नहीं है MP की ये जगहें, पानी की गूंज मन को देगी सुकून

Topics mentioned in this article