पीथमपुर में महिला की संदिग्ध मौत, इसलिए पुलिस को है पति पर शक

MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में एक महिला की संदिग्ध मौत हुई है. महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी को एक अन्य व्यक्ति के साथ पाया और इसके बाद उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. महिला की मौत के बाद पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dhar News: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के थाना सेक्टर 3 में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी.  पुलिस को इस  संदिग्ध मामले की जांच करनी पड़ रही है. 

पुलिस के अनुसार, दिनेश वसुनिया नाम के व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उसकी पत्नी मंजू की मौत हो गई है. घटना 30 मार्च की है. दिनेश ने बताया कि वह तीन-चार दिन पहले अपनी पत्नी को विश्वास नगर में छोड़कर अपने गांव गोवर्धनपुरा कानवन चला गया था. जब वह रात करीब 11-12 बजे घर लौटा, तो पत्नी ने दरवाजा खोलने में देर की. 

Advertisement

पति ने बताई ये कहानी 

पति ने बताया कि घर में दाखिल होने पर उन्होंने देखा कि बिस्तर तान कर रखा हुआ था. पूछने पर जब उसने बिस्तर खींचा तो उसमें एक व्यक्ति छिपा हुआ मिला. दिनेश ने पड़ोसी का मोबाइल लेकर दोनों का वीडियो बनाया और पत्नी के साथ मारपीट की. इसके बाद दिनेश अपनी पत्नी को स्कूटी पर बैठाकर गांव ले जा रहा था. रास्ते में मंजू स्कूटी से उतर गई. दिनेश ने फिर उसके साथ मारपीट की और वापस स्कूटी पर बैठाया. इसके बाद ओम शांति भवन के सामने सेक्टर-3 महू-नीमच रोड पर मंजू का शरीर दिनेश के घुटने से टकराया और वह नीचे गिर गई.

Advertisement

जांच अधिकारियों को हत्या का संदेह 

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच अधिकारियों को दिनेश पर हत्या का संदेह है. मामले की गहन जांच की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Chaitra Navratri में करें MP के इन शक्तिपीठों का दर्शन, यहां दिखेगा आस्था और भक्ति का संगम, महाभारत से जुड़ा है इतिहास