इंस्टाग्राम पर लाइव आकर पति ने लगाई फांसी, पत्नी देखती रही मौत का तमाशा; अब दो साल के बेटे संग पहुंची जेल

Commits Suicide on Instagram Live: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाकर जान दे दी. इस दौरान पत्नी भी लाइव आकर उसकी मौत का तमाशा देखती रही, लेकिन उसने किसी को भी सूचना नहीं दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Suicide in Rewa: रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर लाइव आकर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सिरमौर पुलिस ने मामले में अपने पति की मौत का तमाशा देखने वाली महिला सहित उसकी मां को हिरासत में लेते हुए न्याययिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. महिला के साथ उसका दो साल का बच्चा भी उसके साथ जेल के अंदर गया है. पुलिस का कहना है कि समय रहते अगर शिव प्रकाश की पत्नी इस बात की जानकारी परिजनों को दे देती तो शायद शिव प्रकाश को बचाया जा सकता था.

ये है पूरा मामला

परिजनों के अनुसार, मृतक शिव प्रकाश त्रिपाठी की शादी दो वर्ष पहले बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रीमारी गांव की प्रिया शर्मा से हुई थी. शुरुआती दौर में तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई. शादी के बाद ही शिव प्रकाश का एक्सीडेंट हो गया, जिससे वह बैसाखियों पर आ गया. इसके बाद प्रिया पूरी तरह से शिव प्रकाश की अनदेखी करने लगी और ज्यादातर समय अपने मायके में रहने लगी थी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, प्रिया के हर कदम पर उसकी मां साथ देती रही. प्रिया जब अपने बच्चे के साथ मायके चली गई, तब भी शिव प्रकाश ससुराल जाकर उसे वापस घर आने के लिए मनाता रहा, लेकिन प्रिया कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी.

Advertisement

ससुराल से आकर लगाई फांसी

आत्मघाती कदम उठाने से 15 मिनट पहले ही शिव प्रकाश अपनी ससुराल से घर आया था. इस दौरान वह सीधे अपने कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद उसने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगा ली. इस दौरान उसकी पत्नी भी मौत का तमाशा लाइव देखती रही, लेकिन उसने परिवार के किसी भी सदस्य को इस बारे में कुछ नहीं बताया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- खाने का ऑर्डर देते ही जमीन पर गिरे बैंक के सहायक मैनेजर, अस्पताल पहुंचने तक का भी नहीं मिला समय, गई जान

बाद में सरपंच को दी सूचना

अगर वह तत्काल ही इस बारे में परिजनों को सूचित कर देती तो शायद शिव प्रकाश की जान बच जाती. काफी देर बाद प्रिया ने गांव के सरपंच को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों को फांसी लगाने का पता चला.

पुलिस ने पूरे मामले की जांच की. मामले में पुलिस ने शिव प्रकाश की पत्नी और उसकी सास को आरोपी मानते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रीवा के सेंट्रल जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- बाप ने बेटी की नर्क की जिंदगी, बेटे ने दिया साथ; छह साल तक कमरे में बनाए रखा बंधक

Topics mentioned in this article