विज्ञापन

बीवी ने अपनी बहन की शादी में उड़ाया अंधा पैसा, नाराज़ पति ने कर ली ख़ुदकुशी 

Madhya Praesh Crime News in Hindi : शिवपुरी में एक पति ने सिर्फ इस बात पर आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी पत्नी ने अपनी बहन की शादी में खूब सारा पैसा खर्च कर दिया. बीवी के इतने ज़्यादा पैसे खर्चे करने पर पति परेशान हो गया और अपनी जीवनलीला को समाप्त करने का फैसला कर लिया.

बीवी ने अपनी बहन की शादी में उड़ाया अंधा पैसा, नाराज़ पति ने कर ली ख़ुदकुशी 
(फाइल फोटो)

Crime News : शिवपुरी में आत्महत्या का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक पति ने सिर्फ इस बात पर आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी पत्नी ने अपनी बहन की शादी में खूब सारा पैसा खर्च कर दिया. बीवी के इतने ज़्यादा पैसे खर्चे करने पर पति परेशान हो गया और इस वजह से न केवल वह शादी को बीच में छोड़कर अपने घर लौट आया बल्कि जब उसकी पत्नी वापस घर पहुंची तो उसने उसके साथ झगड़ा किया और ज्यादा खर्च होने की बात कही. इस पर पत्नी नाराज हो गई और वापस अपने मायके लौट गई.

इधर, पीछे से पति ने घर में पंखे से लटक कर फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली. पति की आत्महत्या का खुलासा उस वक्त हुआ जब पत्नी ने अपने पति को फोन किया लेकिन कई बार फोन मिलाने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद बीवी ने पड़ोसी से घर जाकर देखने के लिए कहा...तो पता लगा कि पति फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अपनी जांच शुरू कर दी.

साली की शादी में हुआ ज़्यादा खर्चा

मिली जानकारी के मुताबिक, 3 मई को मृतक की साली की शादी थी. दोनों पति-पत्नी शादी में शामिल होने के लिए गए थे... लेकिन बीवी ने शादी में ज़रुरत से ज़्यादा पैसा खर्चा कर दिया था... और यह खर्चा मृतक पति को नागवार गुजरा. इसके चलते वह शादी में ही अपनी बीवी पर नाराज होने लगा. शादी की पार्टी में ही दोनों के बीच बहसबाज़ी शुरू हो गई. इसके बाद पति शादी को बीच में छोड़कर घर आ गया. शादी खत्म होने के बाद जब बीवी भी घर पहुंचीं तो दोनों में खूब झगड़ा हुआ. बीवी ने अपने पति को बराबर से जवाब दिया और वह रूठ कार मायके चली गई. इस बात से पति इतना आहत हो गया कि उसने अपनी जीवनलीला ही समाप्त करने की सोची. 

.... तो पति ने मौत को लगाया गले 

बताया जा रहा है कि मृतक का विद्या नाम राम था... और वो राजस्थान के धौलपुर जिले का रहने वाला था. खुद पत्नी कुसुम ने इस बात का खुलासा किया है कि वह अपनी साली की शादी में ज्यादा पैसे खर्च होने की वजह से परेशान थे और शादी छोड़कर ही बीच में चले आए थे. जब वह शादी खत्म करके वापस करेगा पहुंची तो उन्होंने मेरे साथ भी झगड़ा करना शुरू कर दिया. इस पर मैं वापस अपने मायके चली गई लेकिन मैंने सोचा कि शायद अब गुस्सा ठंडा हो गया हो और यही सोच कर मैंने जब उनके फोन पर फोन किया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ इसके बाद मैंने पड़ोसियों को देखने के लिए बोला. पड़ोसियों ने खिड़की से झांक कर देखा कि पति पंखे से लटके हुआ था. इसके बाद पुलिस को खबर दी गई. फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : 

IPL के नाम पर सट्टा खिलाने वालों को पुलिस ने दबोचा, ऑनलाइन ऐसे खिलाया जाता है ये खेल

ग्वालियर : कोर्ट के बाहर रो रही महिला को हवलदार ने बनाया हवस का शिकार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close