Madhya Pradesh News: ग्वालियर में महिला ने अपने पति और ननद पर बहुत ही संगीन आरोप लगाए हैं. दर्ज शिकायत में कहा है कि पति और ननद ने मिलकर उसकी प्राइवेट फोटो, वीडियो और शादी से पहले पति से सामान्य बातचीत के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं. इसके अलावा उन्हें रिश्तेदारों को भेजा है, ताकि आरोपी उसे बदनाम कर सकें. पुलिस ने महिला के पति व ननद के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज कर दिया है.
पीड़िता ने ग्वालियर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी 18 फरवरी 2024 को इंदौर निवासी अमित सिंह उर्फ अर्जुन से हुई थी. आरोप है कि शादी में पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च किया, फिर भी शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के लोग उसे तरह-तरह से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे.
8 अप्रैल को मारपीट कर मोबाइल छीना
उसका कहना है कि बीती 8 अप्रैल को पति ने उसके साथ मारपीट की और मेरा मोबाइल अपने पास रख लिया, जिसमें मेरा निजी डेटा था. जब महिला के साथ हुई मारपीट का पता उसके पिता को चला तो उसके माता-पिता उसकी ससुराल पहुंचे और उसे मायके लेकर आ गए. पीड़िता का मोबाइल अब भी ससुराल पक्ष के पास है और उसका पासवर्ड पति अमित और छोटी ननद को पता है.
चैट एडिट कर वायरल किया
युवती ने आरोप लगाए कि उन दोनों ने मिलकर फोन में मौजूद तस्वीरें, वीडियो और चैटिंग को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया और परिवार के लोगों को भेज दिया. पति के साथ सामान्य बातचीत को किसी और के साथ की गई चैटिंग बताकर षड्यंत्र पूर्वक उसे बदनाम किया गया. पीड़िता को यह तब पता तब चला. जब उसके रिश्तेदारों और पिताजी के मोबाइल पर यह मैसेज पहुंचे.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि महिला की शिकायत पर कंपू थाना में आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत अमित सिंह और उसकी बहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पुलिस लाइन में ज्वाइनिंग करने आए तीन कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, SP के आदेश पर हुई कार्रवाई