Maihar Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिले में पति और पत्नी के बीच विवाद और जान से मारने की कोशिश को लेकर नया मामला सामने आया है. कुछ महीनों से अलग-अलग रह रहे पति-पत्नी के बीच सोमवार को विवाद हो गया. गुस्साए पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया और इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे से झूल (Husband Suicide) गया. मामला मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का है. मृतक के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराया गया. दूसरी तरफ, गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक इलाज के बाद रीवा रेफर कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, लालपुर के आदिवासी बस्ती में रहने वाले जग्गू कोल और उसकी पत्नी दुईजी कोल के बीच आपस में अनबन थी. 55 वर्षीय जग्गू को छोड़कर उसकी पत्नी अपने बेटे के साथ अलग रहती थी. सोमवार को किसी काम से वह अपने पति के पास गई थी. जिसके बाद भड़के पति ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. करीब पांच प्रहार के बाद दुईजी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद पति उसे छोड़कर अपने घर की दूसरी मंजिल में पहुंचा और फांसी का फंदा बनाकर उससे लटक गया. जब तक उसे बचाने के लिए लोग पहुंचते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
विवाद की वजह स्पष्ट नहीं
लालपुर गांव के आदिवासी बस्ती में 55 वर्षीय ने किस बात पर पत्नी पर प्राणघातक हमला किया और फिर अपनी जान दे दी, इससे हर कोई हैरान है. दोनों के बीच विवाद था, लेकिन किस बात को लेकर था, उसके परिवार के लोग भी अनभिज्ञ हैं. पुलिस के मुताबिक, कुल्हाड़ी से पांच वार कर गंभीर रूप से घायल किया और अपने घर के दूसरी मंजिल के पिलर वाली रॉड में रस्सी बांध कर फांसी लगाकर लटक गया.
ये भी पढ़ें :- Wife Murder: 'तू बेवफा क्यों हो गई?'... शक के आधार पर पति ने कर दी पत्नी की निर्मम हत्या, खुद बताई वजह
महिला की हालत गंभीर
कुल्हाड़ी के हमले से घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. अमरपाटन में प्राथमिक इलाज के बाद महिला को मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती कराया गया है. उसके शरीर से काफी खून बह चुका है. डॉक्टर उसका इलाज कर जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- Bilaspur Crime: दूधवाला जैसे ही गली में आया...चापड़ से किया ताबड़तोड़ वार, पत्नी के साथ अवैध संबंध का था शक