25 गांव से आए सैकड़ों ग्रामीणों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन, कहा- 'साहब न पोषण मिलता है और ना ही आहार'

लगभग 25 गांव से आए हुए अनेक ग्रामीणों ने एकता परिषद के बैनर तले अपना ज्ञापन तहसील मुख्यालय पर एसडीएम को सौंपा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

मामला शिवपुरी जिले के खनियाधाना तहसील से सामने आया है. जहां 25 गांव से ज्यादा गांव के ग्रामीणों ने एक आवाज में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और उनसे कहा कि हमको ना राशन मिलता है. समय पर ना ही पट्टे का काम होता है और ना ही पोषण आहार का ठीक ढंग से वितरण होता है. उन्होंने यह आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे के पूरे सिस्टम में हम गरीबों की तरफ कोई देखने वाला नहीं है. लगभग 25 गांव से आए हुए अनेक ग्रामीणों ने एकता परिषद के बैनर तले अपना ज्ञापन तहसील मुख्यालय पर एसडीएम को सौंपा.

जानकारी है कि एकता परिषद के द्वारा खनियाधाना के प्रत्येक गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई थी. ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें  पोषण आहार की राशि का दो-तीन महीने से वितरण नहीं हुआ.  राशन ठीक समय से नहीं मिलता और पट्टे जैसे काम नहीं होते. 

Advertisement

इसी क्रम में सैंकड़ों की संख्या में जमा हुए ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के सामने नारेबाजी की और एसडीएम खनियाधाना को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में 25 गांव से जमा हुए ग्रामीणों ने अपनी 5 सूत्रीय मांग को रखते हुए एसडीएम खनियाधाना को ज्ञापन सौंपा और कहा कि अब तो चुनाव भी आ गए हैं अभी अगर हमारी सुनवाई नहीं होगी तो फिर कब होगी.

Advertisement
Topics mentioned in this article