Minor Tribal Girl Sold: हरदा जिले (Harda District) के रहटगांव थाना पुलिस (Harda Police) ने 15 साल की आदिवासी नाबालिग लड़की (Minor Girl) को शादी के लिए बेचने के मामले में फरार चल रहे पति और पत्नी अवतार चौहान पिता बजरु चौहान और इमरती बाई पति अवतार चौहान को गांव से गिरफ्तार किया. आरोपियों को कोर्ट (Court) में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस ने इस मामले में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल (Jail) भेज दिया था.
क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रहटगांव थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता के पिता ने 5 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी 15 साल की बेटी गुम हो गई है. पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की. इसमें पता चला कि पीड़िता को पीथमपुर निवासी सोनू उर्फ शिवप्रकाश ने चिचोली निवासी छोटू उर्फ छोटेलाल के साथ मिलकर शाजापुर के कालापीपल थाना क्षेत्र में रहने वाले बंटू मेवाड़ा को बेच दिया है. कालापीपल के तिल्याखेड़ी निवासी तोफान ने नाबालिग पीड़िता से शादी करा दी.
आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी, नाबालिग से दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया. पुलिस ने चारों आरोपियों को 6 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस मामले में फरार चल रहे कचनार निवासी मुख्य आरोपी अवतार चौहान पिता बजरु चौहान और इमरती बाई पति अवतार चौहान को गांव से गिरफ्तार किया गया. दोनों को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : BJP नेता ने दिया भड़काऊ भाषण; शांति भंग करने के प्रयास का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Samadhan Yojana: 100% तक सरचार्ज होगा माफ; समाधान योजना में लाखों उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ, ये है लास्ट डेट
यह भी पढ़ें : CG Liquor Scam Case: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में अंतिम चालान पेश; अब होगा ट्रायल, ये बड़े नाम शामिल
यह भी पढ़ें : Petrol Pump Fight: रीवा में लूट कांड के बाद अब पेट्राेल पंप कर्मचारी की हुई पिटाई; जाने क्यों हुआ विवाद