Human Rights Team in Baloda Bazar: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी जेल गिरिधारी नायक शुक्रवार को बलौदा बाजार पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सदस्य गोविन्द कुमार सिंह, संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल, संयुक्त संचालक मनीष मिश्रा, डीएसपी माया असवाल और निरीक्षक भी मौजूद रहे. आयोग की टीम ने सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां स्वास्थ्य सेवाओं और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली गई.
इन जगहों का लिया जायजा
मानव अधिकार आयोग की टीम उप जेल और कोतवाली थाना पहुंची और कैदियों व थाने में दर्ज मामलों से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आयोग ने वृद्धाश्रम और शैक्षणिक संस्थान का भी निरीक्षण किया. टीम ने वहां रह रहे लोगों और विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं.
ये भी पढ़ें :- MP News: शिवपुरी में स्कूल बच्चों से भरी वैन पलटी, लगभग 13 छात्रों का चल रहा इलाज
कमी सुधारने के लिए दिए जाएंगे आदेश - आयोग अध्यक्ष
पूरे जिले में कई संस्थानों का निरीक्षण और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद आयोग अध्यक्ष का कहना है कि निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को संबंधित विभागों को सुधारने के निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही मीडिया के सवाल पर भी जवाब दिए.
ये भी पढ़ें :- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बिगड़े बोल, कहा - छिंदवाड़ा कलेक्टर बीजेपी का गुलाम, पहन ले RSS की चड्डी