RTO स्कैम में बड़े मगरमच्छों को बचाने के लिए हो सकती है सौरभ शर्मा की हत्या, पटवारी ने लगाए सनसनीखेज आरोप

MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने परिवहन विभाग में बड़े पैमाने पर घोटाले का आरोप लगाया है. पार्टी ने एक पूर्व कर्मचारी से बरामद डायरी का हवाला देते हुए कहा कि इसमें 1,300 करोड़ रुपये की अवैध वसूली का जिक्र है. भाजपा ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि कांग्रेस राज्य में अपने 15 महीने के कार्यकाल को याद कर रही है, जो भ्रष्टाचार से भरा हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी

MP News: कांग्रेस ने रविवार को मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और दावा किया कि लोकायुक्त पुलिस द्वारा हाल ही में एक पूर्व कर्मचारी से बरामद डायरी में "भारी" लेन-देन का उल्लेख है. मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने दावा किया कि परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की जान को खतरा है, जिनके परिसरों पर पिछले महीने छापेमारी की गई थी, जिसके बाद डायरी मिली थी. आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा ने कहा कि ऐसा लगता है कि पटवारी कांग्रेस की 15 महीने की सरकार को याद कर रहे हैं, जो उनके अनुसार भ्रष्टाचार से भरी थी. 

66 पन्नों की डायरी के सिर्फ छह पन्ने

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पटवारी ने मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि डायरी के सिर्फ छह पन्नों में राज्य में परिवहन विभाग की चौकियों पर अवैध रूप से एकत्र किए गए 1,300 करोड़ रुपये के बारे में बात की गई है. उन्होंने दावा किया कि ये 66 पन्नों की डायरी के सिर्फ छह पन्ने हैं. लोकायुक्त पुलिस के बाद आयकर और प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की, लेकिन जांच ठप हो गई और कोई भी इन छह पन्नों की जिम्मेदारी नहीं ले रहा है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पटवारी ने कहा कि इनमें से किसी भी एजेंसी को शर्मा के ठिकाने के बारे में पता नहीं है. उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए क्योंकि उनकी जान को खतरा है.

Advertisement

बीजेपी का पलटवार 

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पटवारी को शायद याद होगा कि जब वे कैबिनेट मंत्री थे, तब कमल नाथ के नेतृत्व में उनकी पार्टी की सरकार थी. उन्होंने कहा कि नाथ के कार्यकाल के दौरान राज्य सचिवालय भ्रष्टाचार का अड्डा था. 2018 के विधानसभा चुनावों के बाद, कांग्रेस ने नाथ के मुख्यमंत्री के रूप में मध्य प्रदेश में सरकार बनाई, लेकिन 15 महीने बाद यह गिर गई जब ज्योतिरादित्य सिंधिया, जो अब केंद्रीय मंत्री हैं, और उनके वफादार भाजपा में शामिल हो गए. चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा सरकार के तहत ही जांच एजेंसियों ने शर्मा पर छापे मारे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रखती है और उसने कई मौकों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की है. 

Advertisement

19 दिसंबर से शुरू हुई थी रेड 

19 दिसंबर को लोकायुक्त की छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने शर्मा के घर से 3 करोड़ रुपये नकद और 200 किलो चांदी की सिल्लियां जब्त की थीं. इसके अलावा, बेनामी संपत्तियों के कई दस्तावेज भी बरामद किए गए थे. उसी दिन आयकर विभाग ने पूर्व कांस्टेबल के एक सहयोगी की कार से 50 किलो से अधिक सोना और करीब 11 करोड़ रुपये बरामद किए थे. इसके बाद ईडी ने शर्मा और उनके सहयोगियों के ठिकानों की तलाशी ली थी.

Advertisement


यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बिजली,सीमेंट और CSR के लिए बड़ा निवेश करेगा अदानी ग्रुप, चेयरमैन ने CM से की मुलाक़ात

Topics mentioned in this article