अर्चना तिवारी के गायब होने का ऐसे फेल हुआ प्लान, सारांश के इस कदम से खुली पोल, जानिए पूरी कहानी

Archana Tiwari News: अर्चना तिवारी लापता होने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि उसने अपनी मर्जी से घर छोड़ने की योजना बनाई थी. वह शादी के दबाव से तंग आ गई थी और घर से भागने का फैसला किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Archana Tiwari Missing Case: रक्षाबंधन के लिए कटनी स्थित अपने घर निकली अर्चना तिवारी 7-8 अगस्त की रात ट्रेन से लापता हो गई थी. हालांकि अब वह अपने घरवालों के साथ है. वह 13वें दिन भारत-नेपाल बॉर्डर के पास उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में मिली थी. वैसे जीआरपी उस तक तब पहुंची, जब टीम सारांश तक पहुंची. सारांश और अर्चना के बीच लंबी फोन कॉल से उनके प्लान की पोल खुल गई.

ऐसे खुली प्लान की पोल

अर्चना नर्मदा एक्सप्रेस (इंदौर-बिलासपुर-नर्मदापुरम ट्रेन) से इटारसी रेलवे स्टेशन से गायब हुई थी. उसकी मदद उसके एक दोस्त सारांश और सारांश के दोस्त तेजेंद्र ने की थी. वहां से वह सारांश के साथ कार से गई थी. जब मीडिया में खबर आना शुरू हो गई तो वह उसके साथ हैदराबाद चली गई. फिर वहां से जोधपुर होते हुए दिल्ली चली गई, जहां से अर्चना सारांश के साथ काठमांडू पहुंची. सारांश तो काठमांडू से लौट आया, लेकिन वह वहीं रह गई.

इधर दिल्ली पुलिस ने किसी मामले में तेजेंद्र को हिरासत में ले लिया था. उधर अर्चना की तलाश रानी कमलापति जीआरपी थाने की पुलिस कर रही थी, क्योंकि यहां उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी.

फोन पर बातचीत से पता चला

जीआरपी इधर अर्चना के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेलिंग भी निकालकर जांच कर रही थी, जिसमें एक नंबर दिखा. उसकी अर्चना से कई बार लंबी बातचीत हुई. फिर आईपी एड्रेस से लोकेशन पता की तो वह नंबर सारांश का निकला. फिर सारांश को हिरासत में लिया. उससे जब पूछताछ की तो सारी बात उसने बता दी. फिर अर्चना तिवारी की बातचीत उसकी मां से सारांश ने कराई.

Advertisement

उस समय अर्चना तिवारी यूपी के लखीमपुर जिले में मिली. इसके बाद जीआरपी उसके लेने चली गई. फिर उसने पूछताछ में गायब होने की वजह बताई.

शादी का दबाव बना रहे थे परिजन

रेलवे एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि अर्चना तिवारी से गायब होने के बारे में पूछताछ की थी तो उसने लापता होने पर कहा कि परिजन उस पर शादी के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन वह शादी नहीं करना चाहती थी. उसने सारांश के साथ अपहरण की योजना बनाई. सारांश से उसकी दोस्ती इंदौर में ट्रेन में ही हुई थी. परिजनों ने अर्चना को बताया कि उसका रिश्ता पटवारी से तय हो गया और पढ़ाई छोड़कर शादी करनी होगी. सारांश के साथ मिलकर उसने अपहरण की योजना बनाई, लेकिन बाद में उसने मिसिंग का प्लान बना लिया, जिसके तहत वह इटारसी स्टेशन से उतर गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में रात को चली तबादला एक्सप्रेस, 9 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर; देखें लिस्ट