Horrible Accident : सोहागी पहाड़ में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत; एक गंभीर घायल

Horrific road accident In Sohagi Hill : रीवा के सोहागी पहाड़ में भीषण सड़क हादसा (Horrible Accident) हुआ है. यह रोड एक्सीडेंट काफी खौफनाक था. सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एक शख्स गंभीर रूप से घायल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Horrible Accident : रीवा के सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, सात लोगों की मौत और एक गंभीर घायल

Road accident In National Highway 30 : मध्य प्रदेश के झाबुआ के बाद अब रीवा से सड़क हादसे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. झाबुआ में बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हुई थी. वहीं, गुरुवार को रीवा में हुए सड़क हादसे में ऑटो सवार सात लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 30, रीवा प्रयागराज मार्ग में, मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए सोहागी पहाड़ में, एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया. रीवा की तरफ से एक ट्रक प्रयागराज की ओर जा रहा था. इस दौरान सामने से एक ऑटो आ रहा था, जिसमें लगभग एक दर्जन लोग सवार थे. दोनों गाड़ियां पास आई. इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो के ऊपर पलट गया.

ऑटो पूरी तरीके से सीमेंट के सीट के नीचे दब गया

ट्रक में सीमेंट की सीट लगी लदी हुई थी, जिसके चलते ट्रक मे लदी सीमेंट की पूरी सीट, ऑटो के ऊपर गिर गई. ऑटो पूरी तरीके से सीमेंट के सीट के नीचे दब गया, जब तक बचाव का प्रारंभ किया जाता, घायलों को सीमेंट की सीट को  काटकर निकाला जाता, अस्पताल पहुंचाया जाता, पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- MP Road Accident: झाबुआ में बड़ा सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

Advertisement

प्रयागराज से लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा

जबकि तीन लोग बुरी तरीके से घायल थे, एक आदमी की तलाश की जा रही थी, घायलों की स्थिति बेहद खराब थी. एक को छोड़कर, NDTV ने घायल से बात की, उसका कहना था वह लोग वर्तमान समय मे नई गढ़ी में रहते है, जायसवाल परिवार के है. वैसे मऊगंज के रहने वाले है. गंगा स्नान करने प्रयागराज के संगम में गए हुए थे. लौटते समय उनके ऑटो के ऊपर सीमेंट सीट से लदा ट्रक पलट गया, और यह हादसा हो गया.

मृतकों के परिजनों और घायलों को मिलेगी आर्थिक सहायता

सोहागी सड़क हादसा मे मारे गये मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये, घायलों को 50  हजार रुपये, मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिया जाएगा. घायलों को देखने डीएम प्रतिभा पाल (कलेक्टर रीवा) संजय गांधी अस्पताल पहुंची हैं. डीएम का कहना है कि सोहागी पहाड़ में जो ब्लैक स्पॉट है, उसके लिए पैसे आ गया है. जल्दी निर्माण कार्य कराया जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. घायलों में एक महिला एक पुरुष और एक बच्चा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- झाबुआ में 'काल' बना ट्रॉला, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत; सीएम ने की मदद की घोषणा