Father Murder Daughter in Morena: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. पिता ने बेटी की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया, इसके लिए उसने अपने परिवार के सदस्यों की भी मदद ली थी. पुलिस ने घटना के चार दिन बाद किशोरी के शव को बरामद कर लिया, जो क्वारी नदी के 20 फीट गहरे पानी में मिला है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने किशोरी के माता-पिता समेत 23 लोगों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई पिस्टल को बरामद कर लिया है, जो किशोरी के चाचा की है. वह सेना में नौकरी करता है. पुलिस इसका लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही कर रही है. वहीं, पुलिस ने आरोपी माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है.
23-24 की रात की हत्या
मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की शिवनगर कॉलोनी में 23-24 सितंबर की रात बंटू सिकरवार ने अपनी बेटी दिव्या सिकरवार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार, बंटू अपनी बेटी पर दो-तीन साल से चरित्र को लेकर संदेह कर रहा था. इसी वजह से बेटी नाराज रहती थी. हत्या के बाद शव को रात में ही क्वारी नदी में बहा दिया. आरोपी बंटू ने हत्या के सभी साक्ष्यों के मिटाने के लिए घर की साफ-सफाई भी कर डाली.
घर के 23 लोगों ने दिया साथ
बेटी की हत्या से लेकर, शव ठिकाने और साक्ष्य मिटाने तक परिवार के 23 लोग शामिल थे. इसमें मृतका की मां गुड़िया ने पिता का साथ दिया था. पुलिस ने मामले में 11 लोगों की पहचान कर ली है और 12 को पहचानना बाकी है. पुलिस ने माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी 21 आरोपियों की तलाश की जा रही है.
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि घटना वाले दिन ही बंटू अपनी बेटी दिव्या की हत्या का मन बना चुका था. घटना को अंजाम देकर घर में खाना खा रहे पत्नी व अन्य परिजनों को इसकी सूचना दे दी थी. गोली मारने वाली वाली पिस्टल घर पर ही थी. हालांकि शुरुआती पूछताछ में बंटू ने बताया कि पंखे से दिव्या को चोट लगी है, जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके.
ये भी पढ़ें- दशहरा पर चलेगी ब्रह्मोस मिसाइल, हाथ में एके-47 लिए आतंक रूपी रावण का होगा दहन