Gwalior में Honeytrap गैंग का पर्दाफाश, महिला समेत 2 गिरफ्तार, 5000 का था इनाम; किसान को बनाया था निशाना 

Honeytrap gang: ग्वालियर पुलिस ने हनीट्रैप गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल हैं. दोनों पर ढाई-ढाई हजार रुपये का इनाम रखा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Honeytrap Gang Exposed in Gwalior: ग्वालियर में पुलिस ने हनीट्रैप गैंग के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में इस  गैंग का सरगना उपेंद्र उर्फ गोपाल तोमर और महिला आरोपी शालू जाटव शामिल हैं. दोनों की गिरफ्तारी पर पुलिस की तरफ से  पांच हजार  रुपए का इनाम घोषित था.

निर्वस्त्र कर बनाया अश्लील वीडियो

आरोपियों ने कुछ माह पहले भितरवार के एक किसान को अपना शिकार बनाया था. शालू ने किसान को डबरा के एक होटल के पास बुलाया था. वहां एक कमरे में ले जाकर साथियों ने किसान की पिटाई की. उसे निर्वस्त्र कर अश्लील वीडियो बना लिया. फिर 6 लाख रुपये की मांग की. पीड़ित से 20 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए.

पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हनीट्रैप और लूट का केस दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस पहले ही धर्मेंद्र, मोनू राणा और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंग का सरगना और महिला आरोपी पिछोर पुलिया के पास देखे गए हैं. पुलिस ने दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पूछताछ जारी

 एडिशनल एसपी ग्वालियर देहात निरजंन शर्मा ने बताया कि हनीट्रैप में फंसाकर किसान के अश्लील वीडियो बनाकर रुपये छीनने और ब्लैकमेल करने वाली एक महिला सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में महिला ब्लैकमेलर व इस रैकेट का सरगना भी है. वही पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जबकि इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है.

ये भी पढ़े: RR vs GT: राजस्थान या गुजरात... किसका पलड़ा भारी, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड्स, जानें क्या कहते हैं आंकड़े?

Advertisement
Topics mentioned in this article