होली पर ऐसे चढ़ा पान का पारा, दुकान में नहीं मिला तो... दुकानदर को पीटा, हो गई मौत

Crime : परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शांत नहीं रहने वाले. मुख्य आरोपी बुढ़ानपुर गांव के बताए जा रहे हैं और घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
होली पर चढ़ा पान का शौक, दुकान में नहीं मिला तो... दुकानदर को पीटा, हो गई मौत

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के अनूपपुर ज़िले में होली का दिन अचानक मातम में बदल गया... जब पान खाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई. ये घटना कोतमा थाना क्षेत्र के बंजारा होटल के पास हुई, जहां पान न मिलने पर कुछ युवकों ने दुकानदार से झगड़ा शुरू कर दिया. फिर पान की दुकान पर लगभग 6 युवकों ने दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी. ये देख एक युवक बीच-बचाव करने आया लेकिन हमलावरों ने उसे डंडे से बुरी तरह पीटा. गंभीर हालत में उसे पहले स्थानीय अस्पताल और फिर शहडोल से जबलपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस की लापरवाही से भड़के लोग

घटना के समय मौके पर दो पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मूकदर्शक बनकर घटना को होते देखा. इस लापरवाही से ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने बंजारा चौक पर चक्का जाम कर दिया.

Advertisement

2 दिन के अंदर होगी गिरफ्तारी

प्रदर्शन के बाद कलेक्टर और SP के निर्देश पर ASP इसरार मंसूरी ने पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया. साथ ही दो दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम खत्म किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• होली पर सफाई करना पड़ा भारी, रंग फेंकने से रोका तो चाकू घोंपकर भागे

 क्यों मनाई जाती है होली ? कैसे हुई इसकी शुरुआत, यहां जानिए इसके पीछे की अनोखी कहानी

हालांकि, परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शांत नहीं रहने वाले. मुख्य आरोपी बुढ़ानपुर गांव के बताए जा रहे हैं और घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• बेटी कर रही थी पढ़ाई, पिता ने कहा - DJ बंद कर दो, तो घर में घुसकर ले ली जान

• Ujjain : भगवान शिव और माता पार्वती ने खेली भूत-प्रेतों के साथ होली, देखिए तस्वीरें 

Topics mentioned in this article