MP News in Hindi : मैहर जिले के खरमसेड़ा गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. गांव के खंभा तालाब में नहाने गए दो नाबालिग और एक युवक की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार, चार नाबालिग बच्चे तालाब में नहा रहे थे, जबकि पास में एक युवक भैंस चरा रहा था. नहाने के दौरान चारों बच्चे डूबने लगे. बच्चों को डूबता देख युवक तुरंत तालाब में कूद गया. उसने दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन जब वह बाकी दो बच्चों को बचाने गया, तो वह खुद भी पानी में डूब गया. इस हादसे में शिवांशु केवट (14), भागवत केवट (10 ) और दिलीप उर्फ गुड्डू द्विवेदी (28) की मौत हो गई.
होली की खुशियां मातम में बदलीं
इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. होली के रंग खेलने के बाद बच्चे तालाब में नहाने गए थे. गांव में अगले दिन भी रंग खेलने का उत्साह था लेकिन इस घटना के बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.... व उनका रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें :
• होली पर सफाई करना पड़ा भारी, रंग फेंकने से रोका तो चाकू घोंपकर भागे
• क्यों मनाई जाती है होली ? कैसे हुई इसकी शुरुआत, यहां जानिए इसके पीछे की अनोखी कहानी
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही अमरपाटन SHO केपी त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए अमरपाटन मर्चुरी भेजा. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :
• रमजान में भी इन 7 लोगों की दुआएं नहीं होती है कुबूल, कौन हैं वे बदकिस्मत
• Ujjain : भगवान शिव और माता पार्वती ने खेली भूत-प्रेतों के साथ होली, देखिए तस्वीरें