मैहर में हिट एंड रन का मामला: ट्रक ने मारी टक्कर, राजस्व कर्मचारी की मौत

Maihar Hindi News: मैहर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में नगर पालिका के राजस्व कर्मचारी दीपक बढ़ोलिया की मौत हो गई. एनएच-30 पार करते समय उन्हें तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मैहर जिले में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में नगर पालिका के राजस्व कर्मचारी दीपक बढ़ोलिया की मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब वे विभागीय कार्य से वॉर्ड-24 स्थित एनएच-30 पार कर रहे थे. इसी दौरान कटनी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल दीपक बढ़ोलिया को सिविल अस्पताल मैहर लाया गया. डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया. हालांकि, जबलपुर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद शव को वापस मैहर लाया गया और पोस्टमॉर्टम के उपरांत परिजनों को सौंपा गया.

इस अप्रत्याशित हादसे से नगर में शोक की लहर फैल गई है. विभागीय सहयोगियों और जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, साथ ही फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

दीपक बढ़ोलिया एक कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी के रूप में जाने जाते थे. उनके असामयिक निधन से नगर पालिका विभाग और स्थानीय लोगों में गहरा शोक व्याप्त है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बाढ़ के सैलाब से सहमा गुना... मौत का बहाव, मलबे में दबी उम्मीदें, हालात बिगड़े तो सेना ने संभाला मोर्चा

Topics mentioned in this article