Hi-tech Gaushala: भोपाल में CM मोहन यहां रखेंगे अत्याधुनिक गौशाला की नींव, ये रहेंगी विशेषताएं

MP Modern Gaushala : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बरखेड़ी डोब, भोपाल में 10 हजार गायों की क्षमता वाली हाइटेक गौ-शाला का भूमि-पूजन 23 नवंबर को करेंगे. इस बीच पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल भी उपस्थित रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hi-tech Gaushala: भोपाल में CM मोहन यहां रखेंगे अत्याधुनिक गौशाला की नींव.

MP News In Hindi :  बरखेड़ी डोब के लिए शनिवार का दिन काफी खास रहने वाला है. राजधानी भोपाल में स्थित बरखेड़ी में को प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव बड़ी सौगात देने वाले हैं. ये खुशखबरी हाईटेक गौशाला के रूम में मिलेगी. बता दें,  बरखेड़ी डोब में 10 हजार गायों की क्षमता वाली अत्याधुनिक गौशाला के निर्माण की योजना है. गौ-शाला लगभग 25 एकड़ क्षेत्र में बनाई जा रही है. इसमें गायों के आधुनिक तरीके से रखरखाव के साथ ही उनके उपचार के लिए सभी संसाधनों से युक्त चिकित्सा वार्ड का भी निर्माण किया जाएगा. गौशाला में सीसीटीवी के माध्यम से निरंतर मॉनिटरिंग की व्यवस्था रहेगी. प्रदेश में वर्तमान वर्ष (चैत्र माह से फाल्गुन माह तक) गौ-संरक्षण एवं गौ-संवर्धन वर्ष के रूप में मन रहा है.

गौशाला का निर्माण तीन चरणों में होगा

लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत की गौशाला का निर्माण कार्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा कराया जाएगा, वहीं नगर निगम एवं पशुपालन विभाग नोडल एजेंसी होंगे.गौ-शाला को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और जिला पंचायत द्वारा वित्तपोषण किया जाएगा. गौशाला का संचालन नगर निगम द्वारा किया जाएगा.गौशाला का निर्माण तीन चरणों में होगा, जिसमें प्रथम चरण में लगभग 2000 पशु क्षमता का निर्माण किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP By Election Result 2024 :  किसके सिर सजेगा बुधनी का ताज, जानें क्या कहते हैं सियासी समीकरण?

Advertisement

ये सब कन्वेयर बेल्ट से पहुंचाया जाएगा

इस अत्याधुनिक गौ-शाला में गायों को भूसा, हरा घास, पशु आहार आदि कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. गौशाला में गायों के गोबर एवं मूत्र आदि से विभिन्न सामग्री तैयार की जाएगी. जैविक खाद निर्माण के लिए संयंत्र भी लगाया जाएगा. गौशाला में रहने वाले पशुओं एवं सड़कों पर घायल एवं बीमार होने वाले पशुओं के उपचार के लिए चिकित्सा वार्ड भी बनाया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सरकार भरेगी फीस, छात्रों को हर महीने मिलेगा पैसा, मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना का हुआ ऐलान