YouTube के सहारे लक्ष्य चौहान ने JEE परीक्षा किया फतह, डिफेंस में जाकर देश सेवा करना चाहता है छात्र

JEE Main Advance exam 2025: बैतूल जिले के चिचोली ब्लॉक के छोटे से गांव के लक्ष्य चौहान ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा के मेन्स परिणाम में सफलता पाकर कीर्तिमान रच दिया. यूट्यूब वीडियो के सहारे JEE मेन्स परीक्षा 2025 को क्रैक करने वाले लक्ष्य चौहान डिफेंस में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Betul student Lakshya Chauhan Cracked JEE Main exam 2025

JEE Mains 2025 Result: संयुक्त प्रवेश परीक्षा के मेन्स 2025 (JEE Mains 2025) रिजल्ट में बैतूल जिले के लक्ष्य चौहान ने यूट्यूब पर उपलब्ध सामग्री को स्टडी कर सफलता पाकर इतिहास रच दिया है. यूट्यूब वीडियो और सरकारी शिक्षकों को सीख को अपनी तैयारी का आधार बनाने वाले लक्ष्य आज उन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं, जो दिन भर मोबाइल फोन पर शॉर्टस और रील्स देखकर वक्त और पैसों की बर्बादी करते हैं. 

बैतूल जिले के चिचोली ब्लॉक के छोटे से गांव के लक्ष्य चौहान ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा के मेन्स परिणाम में सफलता पाकर शनिवार को कीर्तिमान रच दिया. यूट्यूब वीडियो के सहारे JEE मेन्स परीक्षा 2025 को क्रैक करने वाले लक्ष्य चौहान डिफेंस में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं. 

Cyber Fraud: भिंड जिले के पूर्व CMHO के साथ लाखों की ठगी, साइबर फ्रॉड के जाल में ऐसे फंस गए डाक्टर साहब?

लक्ष्य चौहान के पिता एक जीवन बीमा एजेंट है और माता हाउस वाइफ हैं.

चिचोली ब्लॉक के छोटे से गांव बारंगवाड़ी के छात्र लक्ष्य चौहान पिता एक जीवन बीमा एजेंट है और माता हाउस वाइफ हैं. लक्ष्य ने अपनी सफलता का बड़ा श्रेय यूट्यूब पर उपलब्ध जेईई से जुड़ी सामग्री से पढ़ाई को दिया है. लक्ष्य ने अपनी सफलता में सरकारी स्कूल के शिक्षकों द्वारा दी गई सीख को भी महत्वपूर्ण बताया. 

Viral Video: भाई की बर्थडे पार्टी पर पिस्टल से हुई थी 6-7 राउंड हर्ष फायरिंग, पुलिस ने कार्रवाई की तो थाने पहुंच गए विधायकजी

संयुक्त प्रवेश परीक्षा के मेन्स 2025 में मध्य प्रदेश में बुरहानपुर जिले के माजिद हुसैन टॉप किया है. एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले माजिद मेक्रो विजन स्कूल से पढ़ाई की है. माजिद ने IIT JEE MAINS 2025 में 99.9992 परसेंटाइल के साथ मध्य प्रदेश में टॉप किया 

डिफेंस क्षेत्र से जुड़कर देश सेवा करना चाहते हैं बैतुल का नाम रोशन करने वाले लक्ष्य चौहान 

गौरतलब है जेईई एडवांस मेन्स् परीक्षा क्रैक करके अपने माता-पिता के साथ-साथ बैतूल जिले का नाम रोशन करने वाले लक्ष्य चौहान का अगला लक्ष्य डिफेंस क्षेत्र है. लक्ष्य ने बताया कि आगे की पढ़ाई कर वो डिफेंस से जुड़कर देश सेवा करना चाहते है. लक्ष्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों समेत माता पिता को श्रेय देते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Children Force To Beg: छोटे बच्चों से जबरन भीख मंगवाते पकड़ा गया एक आरोपी, हो सकता है बड़ा खुलासा