Heavy Rains: ग्वालियर में टूटा 90 साल का रिकॉर्ड, चौथी बार खोलने पड़े तिघरा डैम के गेट, तेज बारिश से लोग परेशान

Heavy Rains in Gwalior: ग्वालियर में बरसात के सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गए हैं. जुलाई 1935 में 623.9 मिमी बारिश हुई थी, जो इस साल 674.4 मिमी पहुंच गई हैं. आंकड़ों की मानें, तो पूरे सीजन में अब तक 926 मिमी बारिश हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ग्वालियर क्षेत्र में लोगों के लिए तेज बारिश बनी मुसीबत

Tighra Dam Gwalior: इस बार मॉनसून (Monsoon) का सीजन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर-चंबल अंचल पर बहुत जोर से मेहरबान नजर आ रहा है. यहां गुरुवार रात से शुरू हुआ तेज बारिश का सिलसिला शनिवार सुबह तक जारी रहा. जुलाई में बारिश ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ग्वालियर शहर में 6.75 इंच (171.4 मिमी) बारिश दर्ज हो चुकी है. यह बारिश रात 11:30 बजे तक की है. इसके बाद, तिघरा के गेट एक बार फिर खोलने पड़े हैं. इस तरह जुलाई में बारिश ने 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जहां अब तक 674.4 मिमी बारिश हो चुकी है.

तेज बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त

700 मिमी बारिश का अनुमान

इस साल के बारिश की सीजन से पहले जुलाई 1935 में ग्वालियर अंचल में सबसे ज्यादा 623.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी. मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई में इस साल 700 मिमी बारिश दर्ज हो सकती है. शुक्रवार सुबह तेज बारिश के दौरान ही कलेक्टर रुचिका चौहान ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए 26 जुलाई की छुट्टी घोषित कर दी थी.

Advertisement

तिघरी डैम को देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

मौसम विभाग के अनुसार 1990 से लेकर अब तक के दौरान 14 बार ग्वालियर में 800 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है. जबकि, इस साल अब तक 926 मिमी बारिश हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :- बारिश कराने के लिए एमपी के इस जिले में कराई गई पूजा, इंद्रदेव को मनाने के लिए ग्रामीणों की अनूठी पहल

Advertisement

क्या कह रहे मौसम विशेषज्ञ?

मौसम विशेषज्ञ कह रहे हैं कि वर्तमान में मानसून टूफ यूपी, यूपी पूर्व एमपी, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिणी झारखंड और उत्तरी ओडिशा होकर डिप्रेशन के केंद्र तक विस्तृत है. इसके असर से अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. शुक्रवार को तिघरा बांध के चौथी बार गेट खोले गए. सुबह 9 से 3 बजे तक छह गेट खोले गए. आज फिर ऐसी सम्भावना हैं  तिघरा का लेवल 739 फीट है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सामूहिक आत्महत्या! एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत, पुलिस की जांच में होगा खुलासा 

Topics mentioned in this article