चक्रवाती तूफान का कहर: सतना में 5 मिनट में 60 कच्चे घर ढहे, कई घरों के टिन शेड उड़े; पेड़ भी उखड़े

Thunderstorm in Satna: सतना जिले में चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचाई है. तूफान के कारण 60 कच्चे घर ढह गए और लगभग 72 घरों को नुकसान पहुंचा. इसके अलावा, कई घरों के टिन शेड उड़ गए और पेड़ भी उखड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मौसम विभाग के चेतावनी के अनुसार, सतना जिले में रुक-रुक कर जोरदार बरसात हो रही है. वहीं, बीते बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात नागौद ब्लॉक के उसरार और चौपड़ा गांव में चक्रवाती तूफान का कहर देखने को मिला. करीब पांच मिनट तक चले तूफान ने गांव के करीब 72 घरों को नुकसान पहुंचाया. तूफान के दौरान 60 कच्चे घर ढह गए, जबकि अन्य घरों के टीन शेड़ हवा में उड़ गए. तूफान के कारण दो महिलाएं घायल हो गईं, हालांकि उन्हें घातक चोट नहीं लगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस घटना में ग्रामीणों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

बुधवार की रात मौसम अचानक खराब हो गया. जोरदार बारिश हुई, इसके बाद तेज तूफान चलने लगा. देखते ही देखते तमाम घर ढहने शुरू हो गए. लोगों में चीख-पुकार मच गई. जान बचाने के लिए तमाम लोग पक्के घरों के नीचे छुप गए. हवा की स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई पेड़ उखड़कर कई मीटर दूर जा गिरे.

बिजली आपूर्ति ठप

ग्राम पंचायत उसरार के सरपंच रामू विश्वास ने बताया कि घटना के कारण सभी बिजली के पोल टूट चुके हैं, जिससे बिजली की आपूर्ति पिछले चौबीस घंटे से ठप है. सुबह से बिजली विभाग की मेंटेनेंस की टीम जुटी हुई है. हालांकि, अभी तक व्यवस्था को पटरी पर नहीं लाया जा सका. उसरार गांव के पूरी तरह से अंधेरा छाया हुआ है.

इनके घरों को हुआ नुकसान

बताया जाता है कि तूफान के कारण राकेश मिस्त्री, गोविंद घोष, तारापद किर्तुनिया, कार्तिक सरकार, नेपाल हालदर, रखाल हालदार, मेघराज, दुलाल हालदार, भूपाल, वृजेश्वर मिस्त्री, सीतल विश्वास, पुतिन हालदार, अजय विश्वास, हरिमोहन, रमणी, सुधांशु हालदार, निर्मल गोलदार, विमल हालदार, विरेन धरामी, गोपाल घोष, गोपाल हालदार, वरूण मंडल, तरुण मंडल, विधान हालदार, प्रफुल्ल बाला, श्रीकृष्ण मिस्त्री, विक्रम मिस्त्री और विरेन हालदार सहित अन्य लोगों का नुकसान बताया जा रहा है.

Advertisement

सर्वे के लिए पहुंची टीम

चक्रवाती तूफान के कारण हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम एसडीएम जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में पहुंची. इस दौरान नाायब तहसीलदार भी मौजूद रहे. हल्का पटवारी बलराम माझाी के द्वारा घर-घर सर्वे किया गया है. बताया जाता है कि कच्चे घरों को अधिक नुकसान पहुंचा है जबकि सैकड़ों की संख्या में पेड़-पौधे भी गिरे हैं. पक्के घरों में लगाए गए टीन शेड हवा से उड़ गए. गनीमत थी कि इस दौरान घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

राज्यमंत्री ने भी लिया जायजा

तूफान के कहर की सूचना मिलते ही राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भी जायजा लेने के लिए देर शाम गांव पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह नुकसान का सर्वे कर प्रभावितों को राहत राशि प्रदान करें. राज्यमंत्री के निर्देश पर पटवारी गांव का सर्वे कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- स्कूल में भी भेदभाव: 20 बच्चे खाते मिड डे मील, बाकी घर से लाते खाना; कागजों पर 350 को खिलाकर हो रहा घोटाला