Heavy Rain in MP: बारिश और बाढ़ में E-अटेंडेंस शिक्षकों के लिए बनी जानलेवा, पेंट उतार कर स्कूल  जाने को मजबूर हो रहे गुरु जी

Weather Update Today: शिवपुरी में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. ऐसे में नदी नाले सब उफान पर हैं. इसकी वजह से कई गांवों के रास्ते बंद हैं. यहां के स्कूलों तक पहुंचने वाले रास्ते में बहने वाले नाले सड़क के ऊपर खतरनाक स्तर से बह रहे हैं. इसकी वजह से स्कूल के बच्चे और शिक्षक यहां स्कूल में पढ़ने और पढ़ाने के लिए जान जोखिम में डालना पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shivpuri News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले की पिछोर तहसील क्षेत्र के मंदिर पुरा गांव में मौजूद एक स्कूल में पहुंचने के लिए शिक्षकों को खतरनाक नाले को पार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, यहां से स्कूल जाने के लिए एक शिक्षक को मजबूर होकर अपना पेट तक उतार कर यह खतरनाक नाला पार करना पड़ा. इसकी वजह ये है कि अगर वह स्कूल समय पर नहीं पहुंचा, तो उसकी अटेंडेंस नहीं लगेगी.

बारिश की वजह से बंद है कई गांवों का रास्ता

शिवपुरी में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. ऐसे में नदी नाले सब उफान पर हैं. इसकी वजह से कई गांवों के रास्ते बंद हैं. यहां के स्कूलों तक पहुंचने वाले रास्ते में बहने वाले नाले सड़क के ऊपर खतरनाक स्तर से बह रहे हैं. इसकी वजह से स्कूल के बच्चे और शिक्षक यहां स्कूल में पढ़ने और पढ़ाने के लिए जान जोखिम में डालना पड़ता है.

Advertisement

MP Atithi Vidwan: हाईकोर्ट से अतिथि विद्वानों को राहत, गेस्ट टीचर की मेरिट पर सुनाया ये फैसला
 

शिक्षकों ने बताई अपनी मजबूरी

 ऐसे स्कूलों में पढाने जाने वाले शिक्षकों ने बताया कि वह स्कूल पहुंचने के लिए इसलिए मजबूर है, क्योंकि अगर वह नहीं पहुंचते हैं, तो उनकी ई-अटेंडेंस नहीं लगेगी और अटेंडेंस नहीं लगी, तो उनको एक दिन का वेतन सरकार नहीं देगी. इस क्षेत्र के स्कूल के शिक्षक लाखन सिंह लोधी और अतिथि शिक्षक बृजेंद्र लोधी ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि सरकार ने तो ऑनलाइन उपस्थिति निर्धारित कर दी है, लेकिन अब सरकार खुद बताएं कि ऐसे रास्तों से गुजर कर शिक्षक समय पर स्कूल कैसे पहुंचे. इन्होंने बताया कि नाला पार करने की कोशिश के बावजूद भी अगर हम स्कूल समय पर नहीं पहुंच सके, तो एक दिन का वेतन कट जाएगी. अपनी मजबूरी को बयां करते हुए इन दोनों शिक्षकों ने बताया कि यह एक दिन की समस्या नहीं है, बल्कि बारिश के दौरान हर रोज की समस्या है. हर साल इस समस्या से हमको गुजरना पड़ेगा, लेकिन सरकार इसे मानने के लिए तैयार नहीं है, जो हमारे लिए बड़ी समस्या है. 

MP OBC Reservation: अब मध्य प्रदेश में भी OBC को मिलेगा 27 प्रतिशत आरक्षण, सीएम यादव ने किया बड़ा ऐलान

Advertisement
Topics mentioned in this article