Heavy fire In Jaiswal tyre Godam : सतना के बेला भठिया रोड बदखर में संचालित जायसवाल टायर गोदाम में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप पहुंच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों में आग बुझाने का काम शुरू किया. हालांकि, मौके पर भारी मात्रा में ज्वलन पदार्थ का भंडार होने के चलते में कई घंटे का वक्त गुजर गया. बताया जाता है कि गोदाम में ज्वलन पदार्थ रखने के बाद भी फायर सेफ्टी के मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था. गोदाम की आग बुझाने के लिए जिला प्रशासन को बाउंड्री वॉल तोड़नी पड़ गई. केमिकल, टायर और टाटा 407 जली है.
देखते ही देखते पूरा परिसर धू-धू कर जलने लगा
जानकारी के अनुसार, कोलगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयसवाल टाल संचालित है, जिसके द्वारा एक गोदाम बनाई गई है. इसमें केमिकल और टायर भंडारित किए गए थे, जहां पर शाम के समय अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरा परिसर धू-धू कर जलने लगा. केमिकल और पुराने टायर के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. फौरन मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई. एसडीएम राहुल सिलड़िया सहित तमाम प्रशासन का अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू हुई.
तीन गाड़ियों के बाद भी बेकाबू रही आग
आग के भयावह रूप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग काबू करने के लिए तीन-तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ गई. नगर निगम प्रशासन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया गया. हालांकि, तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था. आग बुझाने के लिए जगह नहीं होने के कारण उसकी बाउंड्री भी तोड़ी गई. मौके पर ऑयल की आग होने से फोम के जरिए आग बुझाने की कोशिश की गई. रेत का भी इस्तेमाल किया गया. बताया जाता है कि बायो डीजल बड़ी मात्रा में है. आग वहां पहुंची तो घटना भयावह हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- MP की सबसे बड़ी गौशाला में भीषण आग, 10 हजार से ज्यादा गौवंश मौजूद, आग बुझाने का काम जारी
आसमान में छाया काला धुंआ
केमिकल और टायर जलने से आसमान में कल दूंगा छा गया. घटना के बाद से आसपास के लोगों में बेहद नाराजगी है।लोगों का कहना है की बस्ती के बीच इस प्रकार के गोदाम संचालित हो रहे हैं जो कि किसी भी दिन बड़े हादसे का सबक बन सकते हैं बताया जाता है कि कल रात में केमिकल उतरवाया गया था. फिलहाल आग बुझाने का काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें- रायपुर में कार और ट्रक की जोरदार भिडंत, 5 लोगों की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा