MP News in Hindi : एमपी के भिंड-ग्वालियर NH 719 पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. आज बीती फिर एक सड़क हादसे की खबर आई है. NH 719 पर एक ट्रक और केंटर के बीच जोरदार टक्कर हुई. भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. साथ ही दोनों ड्राइवरों की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. एंबुलेंस के माध्यम से मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात खेरिया बाग के पास ये सड़क हादसा हुआ है. जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र का मामला है.
ये भी पढ़ें- Kanker: नक्सलियों का सहयोग करते थे गांव वाले! जंगल से 5 लोगों को जवानों ने पकड़ा
28 जनवरी को पलटी थी बस
बता दें, इससे पहले 28 जनवरी को भिंड-ग्वालियर NH 719 पर ही एक तेज रफ्तार बस के पलटने से 11 यात्री घायल हो गए थे. साइकिल सवार को बचाने के चलते ये हादसा हुआ था. सूत्र सेवा की बस बताई जा रही थी. भिंड-ग्वालियर 719 हरगोविंद पुरा के पास ये घटना घटी थी. गोहद चौराहा थाना क्षेत्र का मामला था.
दो लेन का है हाईवे, सालों से चल रही छह लेन करने की मांग
जानकारों कि मानें तो भिंड-ग्वालियर NH 719 दो लेन का है, जिस पर यातायात का दबाव अधिक रहता है. स्थानीय लोगों ने कई बार इसे छह लेन करने की मांग कर चुके हैं. लेकिन सालों बाद भी ये मांग ठंडे बस्ते के अंदर ही पड़ी है. भिंड में NH 719 को छह लेन करने के लिए जिले वासियों ने धरना-प्रदर्शन किया. लेकिन इसका भी कोई असर नहीं दिखा. यदि हाईवे का चौड़ीकरण कर दिया जाए, तो सड़क हादसों में कमी आनें की संभावना बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें- सीहोर में छात्रों की हुड़दंगई और स्टंटबाजी, लड़कियों ने भी कार की विंडो से निकलकर दिया पोज; खतरे में डाली जान