AIIMS Bhopal: एम्स के जिस कौटिल्य भवन का PM Modi ने किया शुभारंभ, जानिए क्या हैं वहां सुविधाएं

AIIMS Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर एम्स भोपाल के 'कौटिल्य भवन' का उद्घाटन और ड्रोन सेवा सुविधा का वर्चुअल माध्‍यम से शुभारंभ किया. भोपाल के एम्स में ड्रोन के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में दवा पहुंचाई जाएंगी, जिसके लिए भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में ड्रोन स्टेशन भी बनाया गया है. दवा भेजने का सफल परीक्षण भी किया जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

AIIMS Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences Bhopal) यानी एम्स भोपाल (AIIMS Bhopal) के नए "कौटिल्य" भवन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली से वर्चुअली लोकार्पण किया है. इस कार्यक्रम में बताया गया कि देश को स्वास्थ्य सुविधाओं से लगातार समृद्ध किया जा रहा है, भोपाल एम्स के नवीन भवन के लोकार्पण से इस संस्थान के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने आयुर्वेद दिवस के मौके पर केन्‍द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली 1133 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं और सुविधाओं का उद्घाटन किया था.

एम्स भोपाल के कौटिल्य भवन की सुविधाएं

एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो (डॉ) अजय सिंह ने कौटिल्य भवन के उद्घाटन और ड्रोन सेवाओं के शुभारंभ को संस्थान के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कौटिल्य भवन से हमारे ढांचागत विकास को बढ़ावा मिलेगा और ड्रोन सेवाओं के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों तक हमारी पहुंच मजबूत होगी. कौटिल्य भवन में ग्राउंड फ्लोर सहित पांच तल हैं. इसकी कुल लागत 64.4 करोड़ रुपये है. भवन में दो व्याख्यान कक्ष, कैफेटेरिया और अनुसंधान (रिसर्च) एवं अन्य सुविधा विस्तार के लिए पर्याप्त स्थान है. एम्स भोपाल में ड्रोन सेवाएं भी शुरू हुई हैं. पांच किलोग्राम पेलोड क्षमता वाले ड्रोन का उपयोग करके भोपाल से रायसेन जिले के गौहरगंज की 30 किलोमीटर की हवाई दूरी को मात्र 20 मिनट में तय किया जायेगा. ड्रोन सेवा से आपातकालीन दवाओं प्रयोगशाला नमूनों यहां तक की रक्त उत्पादों की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित हो सकेगी.

Advertisement
स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से एम्स भोपाल के छात्र-छात्राओं को अच्छा माहौल मिलेगा. कौटिल्य भवन में बनने वाली नई प्रयोगशालाएं (Lab), शिक्षण-कक्ष और अन्य सुविधाएं यहां के छात्रों को मिलेंगी.

सरकार द्वारा अनेक स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात दी गई है. 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ा गया है. यूविन पोर्टल शुरू किया गया है. 

Advertisement
एम्स भोपाल के अध्यक्ष डॉ सुनील मलिक ने पिछले दस वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अद्वितीय प्रगति की सराहना करते हुए कहा, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है जिसने लाखों भारतीय नागरिकों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की हैं.

पीएम मोदी ने धन्वंतरि जयंती पर मध्य प्रदेश में 5 नर्सिंग कॉलेजों, 5 राज्यों में पीएम-एबीएचआईएम के तहत 21 क्रिटिकल केयर ब्लॉकों, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 2 योग और प्राकृतिक चिकित्सा संस्थानों, एम्स नई दिल्ली और बिलासपुर में उन्नयन परियोजनाओं, 5 राज्यों में 06 ईएसआई अस्पतालों और 4 राज्यों में एनआईपीईआर में 4 उत्कृष्टता केन्‍द्रों की आधारशिला रखी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Health News: मरीजों की देखभाल व स्वास्थ्य सेवाओं में आएगा सुधार, AIIMS भोपाल-IIT इंदौर के साथ हुआ करार

यह भी पढ़ें : AIIMS भोपाल की नई पहल: ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन से पहुंचेंगी दवाईयां, दुरुस्त होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2024: छोटे से सरदार क्यों थे असरदार? जानिए उनकी विरासत

यह भी पढ़ें : Diwali 2024: छोटे दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स के लिए खुशखबरी, CM मोहन ने एकादशी तक ये शुल्क किया माफ