Betul News: किसी के एफडी के पैसे गायब, तो किसी के नाम पर बनाया फर्जी क्रेडिट कार्ड... इस बडे़ प्राइवेट बैंक पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

Betul HDFC Fraud Case: बैतूल जिले से फर्जीवाड़ा का बड़ा मामला उजागर हुआ है. शहर के एचडीएफसी बैंक में लोगों के खाते से पैसा लेकर दो नंबर के काम करने के आरोप लगे हैं. खाताधारकों का कहना है कि उनकी एफडी और फर्जी क्रेडिट कार्ड से पैसा लेकर क्रिकेट में सट्टा लगाने का काम बैंक कर रही है. आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
HDFC Scam Case: बैतूल HDFC में लोगों के खाते के साथ हुई धोखाधड़ी

Betul Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले में एचडीएफसी बैंक (HDFC) पर ग्राहकों की जमापूंजी के गबन और ग्राहकों का पैसा आईपीएल सट्टे में इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगा है. छह से ज्यादा ग्राहकों ने गबन की शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि बैंक के कुछ कर्मचारियों ने फर्जी क्रेडिट कार्ड, एफडी, सेल्फ चेक और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जैसे अलग-अलग माध्यमों से लाखों का गबन किया है. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज नहीं की, तो पीड़ित ग्राहक अब प्रशासन से मदद मांग रहे हैं.

क्या है पूरा मामला

बैतूल शहर की एचडीएफसी बैंक शाखा में ग्राहकों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी हो रही है. किसी ग्राहक की बैंक एफडी से रकम गायब है, तो किसी ग्राहक के चेक और नगद जमा करने के बावजूद उनके खाते खाली हो चुके हैं. यहां तक कि फर्जी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी ग्राहकों ने ठगी के आरोप लगाए हैं. गबन का शिकार हुए ग्राहक अब अपने रुपये वापस पाने के लिए भटक रहे हैं.

Advertisement

बैंक कर्मियों की गलती

सूत्रों के मानें, तो ग्राहकों का रुपया कुछ बैंक कर्मी मिलकर आईपीएल सट्टेबाजी में भी इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पीड़ित ग्राहक बैतूल के गंज थाने में शिकायत दर्ज करवाने गए थे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी. अब ग्राहकों ने कलेक्टर से मुलाकात की है. कलेक्टर ने जांच करवाने का आश्वासन दिया है. पुलिस को की गई शिकायत के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सेक्स सीडी कांड मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल सीबीआई कोर्ट में हुए पेश, जानें पूरा मामला

Advertisement

एचडीएफसी बैंक में फर्जीवाड़ा

बैतूल की एचडीएफसी बैंक शाखा इस तरह की शिकायतों को लेकर अक्सर विवादों में रहती है. लेकिन, आज तक कोई बड़ी जांच नहीं हो सकी है. बैंक ग्राहकों के साथ लगातार इस तरह की ठगी से बैंकिंग प्रणाली ही कटघरे में है. अब सवाल ये है कि लोगों की मेहनत की कमाई रकम कब तक उन्हें वापस मिलेगी और गबन के इस नेटवर्क में शामिल चेहरे कब तक बेनकाब हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें :- Harsha Richhariya: 55 फेक अकाउंट्स... परेशान हर्षा रिछारिया पहुंची थाने, कहा-मेरे नाम से हो रहा फ्रॉड