ट्रैफिक विभाग का ASI महिला से रेप कर हुआ फरार, FIR दर्ज होते ही पुलिस कर रही तलाश  

यातायात थाने में पदस्थ एएसआई पर उसी के घर झाड़ू पोछा का काम करने वाली महिला ने रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में रेप का मामला दर्ज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Harda Rape Case: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी की रहने वाली एक 42 वर्षीय महिला ने यातायात थाने में पदस्थ एएसआई सुरेंद्र मालवीय के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता की शिकायत के बाद सिविल लाइन थाने में रेप का मामला दर्ज किया गया. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी एएसआई फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. 

झाड़ू-पोछा का काम करती थी महिला

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो वर्षों से अपने गांव से हरदा आकर झाड़ू-पोछा का काम कर रही थी. इस दौरान वह आरोपी के अलग-अलग किराए के मकानों में साफ-सफाई का काम करती थी.

महिला ने शिकायत में बताया कि 16 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे काम खत्म करने के बाद जब वह घर जाने की तैयारी कर रही थी, तभी आरोपी एएसआई ने पगार बढ़ाने और अपने घर पर स्थायी रूप से काम पर रखने का लालच देकर उसके साथ रेप किया.

पीड़िता ने कहा कि विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि यातायात थाने मे पदस्थ एएसआई सुरेन्द्र मालवीया द्वारा उसके घर काम करने वाली महिला के साथ पगार बढ़ाने का लालच देकर दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी एएसआई के खिलाफ रेप करने का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें पत्नी IAS पति IPS, दोनों के हाथों में नक्सल जिले की कमान, जानें क्यों चर्चित है छत्तीसगढ़ का ये अफसर जोड़ा 

ये भी पढ़ें "अकेले में पकड़कर अश्लील हरकतें करता है CMHO ..." महिला कर्मचारी ने स्वास्थ्य विभाग के अफसर पर लगाए गंभीर आरोप  

Advertisement

Topics mentioned in this article