Husband-Wife Consumed Poison: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक पति-पत्नी के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ और पति ने सल्फास की गोली खाकर जान देने की कोशिश की. सल्फास खाने से पति की हालत बिगड़ गई. पति ने पत्नी को जहर खाने की बात बताई तो उसे यकीन नहीं हुआ, तो पुख्ता करने के लिए उसने जहर की पुड़िया मे रखा सल्फास चख लिया, जिससे उसकी भी हालत बिगड़ गई. अब दोनों पति-पत्नी जिदंगी और मौत के बीच जद्दोजहद कर रहे हैं.
अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जद्दोजहद कर रहे पति- पत्नी
मामला हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम बैड़ी निवासी एक दम्पति का है. बताया जाता है जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जद्दोजहद कर रहे पति और पत्नी के बीच शराब के सेवन को लेकर झगड़ा हुआ. पत्नी पति को शराब पीने से रोका तो पति यह बात इतनी बुरी लगी कि उसने घर में रखा सल्फॉस की गोली की पीसकर सेवन कर लिया.
जहर की पुष्टि के लिए पत्नी ने भी पुड़िया में रखा सल्फास चख लिया
रिपोर्ट के मुताबिक शराबी पति ने घर रखा 4 गोली सेवन पीसकर पी लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. जब पति के सल्फास खाने का पता पत्नी को चला, तो उसके पैरों तले जमीन सरक गई. पत्नी ने जहर की पुष्टि के लिए पुड़िया में रखा जहर अपने मुंह में डाल लिया, जिससे उसकी भी हालत बिगड़ गई।
ये भी पढ़ें-दिल्ली पहुंचे नक्सली हिड़मा समर्थक, 150 जवानों के हत्यारे के समर्थन में इंडिया गेट पर किसने लगाए नारे?
घर में बैठकर शराब पी रहे पति को पत्नी को टोकना बहुत बुरा लगा
जानकारी के अनुसार, ग्राम बैड़ी निवासी 28 वर्षीय पति जितेंद्र पिता गजराज शराब पीने का लती है. घटना वाले दिन वह घर में बैठकर शराब पी रहा था. पति को शराब पीता देखकर 21 वर्षीय उसकी पत्नी मीरा ने उसे शराब पीने से रोका. यह बात पति जितेंद्र को इतनी बुरी लगी कि उसने घर में रखी चार सल्फॉस की गोलियों को पीसकर खा लिया.
पति ने गुस्से मे सल्फास खा लिया, पत्नी को भरोसा नहीं हुआ था
रिपोर्ट कहती है कि पति सल्फास खाकर लेटा हुआ था और उसकी लगातार बिगड़ रही थी. पत्नी को कुछ देर बाद पति जितेंद्र ने बताया कि उसने सल्फास खा लिया है. मीरा को पति की बातों पर भरोसा नहीं हुआ, तो उसी पुड़िया से सल्फास को चखकर देखा, जिससे पत्नी भी जहर की शिकार हो गई और देखते ही देखते दोनों की हालत बिगड़ गई.
ये भी पढ़ें-Success Story: रायपुर के दो भाइयों ने किया कमाल, एक छोटे से आइडिया ने कर दिया मालामाल!
जितेंद्र की हालत गंभीर, जबकि मीरा की हालत खतरे से बाहर है
गौरतलब है जब परिवार के सदस्यों ने दोनों के जहर खाने की जानकारी हुई तो दोनों को निजी साधनों से जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल के डॉक्टर जयवर्द्धन राठौर ने बताया कि जितेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि मीरा की हालत खतरे से बाहर है. जितेंद्र दो भाइयों और चार बहनों में दूसरे नंबर पर है, उसके एक बेटी और एक बेटा हैं.