पत्नी से कॉल और मैसेज पर बात करता था दोस्त, युवक ने मिलने बुलाया और चाकू से कर दिया हमला 

MP News: हरदा में एक युवक ने अपने दोस्त पर प्राणघातक हमला कर दिया है. घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के  हरदा के छीपानेर रोड स्थित स्वागत गेट के पास एक युवक पर चाकू से हुए हमले के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घायल विशाल अंकले उम्र 23 वर्ष की हालत गंभीर है और उसे जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया है. घटना के आरोपी रोशन गोंड और घायल विशाल दोनों पुताई का काम करते हैं और एक-दूसरे के घर आते-जाते थे. 

बताया जा रहा है कि रोशन शादीशुदा है, जबकि विशाल पिछले डेढ़ साल से रोशन की पत्नी से फोन पर बात कर रहा था और मुलाकात भी करता था. कई बार मना करने के बावजूद विशाल नहीं रुका,  जिसके बाद रोशन ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. हमले से पहले आरोपी ने 407 रुपये में ऑनलाइन चाकू खरीदा और  उसकी डिलीवरी ली.

इसके बाद उसने विशाल को फोन कर छीपानेर के स्वागत गेट के पास खाली मैदान में मिलने बुलाया, मुलाकात के दौरान दोनों में कहासुनी हुई और अचानक रोशन ने विशाल के पेट में चाकू से गहरा वार कर दिया.

चोट इतनी गंभीर थी कि विशाल की आंतें बाहर तक आ गईं. पहले उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें रतलाम शहर में आधीरात मची अफरा-तफरी, भीषण आग लगने  से लोग जान बचाने यहां-वहां भागते रहे

ये भी पढ़ें कलेक्टर की पहल: 482 ग्राम पंचायतों में बदलेगा मनरेगा सिस्टम, अब क्यूआर से मिलेगी इसके कामों की जानकारी

Topics mentioned in this article