हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में 3 और लोग गिरफ्तार, पुलिस ने धारा 304, 308 के तहत दर्ज किया मामला

प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ इलाके स्थित एक पटाखा कारखाने में सात फरवरी को एक विस्फोट और उसके बाद आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरदा ब्लास्ट केस में तीन लोग और गिरफ्तार

Harda Factory Blast: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) शहर में पटाखा कारखाने में विस्फोट और आग लगने के मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. पुलिस (MP Police) ने रविवार को यह जानकारी दी. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हो गए थे. धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 20 से 25 किमी दूर तक सुनाई पड़ी थी.

यह भी पढ़ें : 'कमल का चिह्न अपने दम पर जीतेगा 370 सीटें', झाबुआ में बोले PM- लूट और फूट कांग्रेस का ऑक्सीजन!

Advertisement

अब तक छह गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि अब तक इस मामले में कारखाने के दो मालिकों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अमन तमखाने (31) और आशीष तमखाने (35) को शनिवार को गिरफ्तार किया, जबकि अभिषेक अग्रवाल (34) को रविवार को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में पुलिस ने कारखाने के मालिक राजेश अग्रवाल तथा सोमेश अग्रवाल और पर्यवेक्षक रफीक खान को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें : वेलेंटाइन डे नहीं छत्तीसगढ़ में 14 फरवरी को मनाया जाएगा मातृ-पितृ पूजन दिवस, CM साय ने की घोषणा

Advertisement

304 और 308 के तहत मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या के लिए सजा), 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ इलाके स्थित एक पटाखा कारखाने में सात फरवरी को एक विस्फोट और उसके बाद आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हो गए थे.