MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के हरदा के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीच बाजार से एक प्रेमी युगल के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना सोमवार सुबह करीब सवा दस बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, एक युवक और युवती हरदा में होटल हवेली के सामने पैदल जा रहे थे. इस दौरान दो कार सवार लोगों ने फिल्मी स्टाइल में उनका अपहरण कर लिया और उनको लेकर चले गए.
पूरी घटना आसपास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और मामले की जानकारी लगते ही पुलिस हरकत में आ गई. सीसीटीवी में दिखा कि लड़का-लड़की पैदल चल रहे हैं. पहले उनके आगे जाकर एक काले रंग की कार रुक जाती है. उसके बाद उनके पीछे एक सफेद रंग की कार रुक गई. दोनों कार में से निकलकर लोगों ने युवक और युवती को जबरदस्ती कार में बैठा लिया.
70 किमी से वापस बुलाया
सीटीटीवी फुटेज देखने के बाद जब एक शख्स की पहचान हुई तो पुलिस ने उसे फोन कर लड़का और लड़की के साथ वापस थाने बुलाया.कार सवार लड़का और लड़की को लगभग 70 किमी दूर तक ले गए थे. पुलिस का कॉल जाने के बाद उन्हें थाने लौटना पड़ा. पुलिस इन सब पर अपराध दर्ज कर जांच कर रही है.
वहीं, लड़का और लड़की को सुरक्षा भी प्रदान की जा रही है. युवक के अनुसार, दोनों ने दिल्ली में शादी कर ली है, जिसका प्रमाण पत्र भी उनके पास मौजूद है. इधर प्रेमी युगल का अपहरण करने वाले अपने आप को निर्दोष बता रहे हैं. उनका कहना है कि परिवार का मामला था. इसलिए हम उन्हें वापस ले जाकर समझाएंगे. हमने किसी का अपहरण नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- Kishor Kumar: दूध-जलेबी खाएंगे, खंडवा में बस जाएंगे.. पैर में लगी चोट के दर्द ने बदली किशोर दा की किस्मत