Harda Blind Murder Case: हरदा जिले में एक डरावना मामला सामने आया है, जहां दोस्त ने ही अपने दोस्त की हत्या कर दी. रहटगांव थाना क्षेत्र में 10 अक्टूबर की सुबह सड़क किनारे अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने तुरंत मर्ग जांच शुरू की और घटनास्थल का FSL अधिकारी की मदद से बारीकी से निरीक्षण कराया. जांच में सामने आया कि हत्या पैसों के लेन-देन को लेकर की गई और आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए शव में आग लगा दी.
बताया जा रहा है कि आरोपी दोस्त आखिरी बार अपने दोस्त को शादी के लिए लड़की दिखाने के बहाने सूनसान जगह पर ले गया था. इसके बाद उसने मौका पाकर डंडे से वार किया. सबूत छूपाने के लिए आरोपी ने शव को जलाने की भी कोशिश की.
मृतक की पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट
मौके पर जांच के दौरान मृतक की पहचान बिच्छापुर निवासी दयाराम मौर्य (54) के रूप में हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि दयाराम की हत्या की गई और बाद में शव को जलाया गया था. अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) टिमरनी ने विशेष दल गठित किया और थाना रहटगांव, टिमरनी और साइबर सेल हरदा की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की. मुखबिर और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह पता चला कि दयाराम को आखिरी बार सलीम उर्फ सल्लाम पिता शब्बीर शाह के साथ 9 अक्टूबर 2025 को देखा गया था.
हत्या का खुलासा: पैसों के लेन-देन की वजह
पूछताछ में आरोपी सलीम ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दयाराम अपने पैसे वापस मांग रहा था. पैसे के लेन-देन से तंग होकर उसने हत्या की योजना बनाई. सलीम ने दयाराम को शादी के लिए लड़की दिखाने का बहाना देकर जंगल की तरफ ले गया, नशा करवाया और डंडे से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. फिर साक्ष्य मिटाने के लिए शव में पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
ये भी पढ़ें- Sagar Dowry Case: 'पति ने बहुत मारा, अब हिम्मत नहीं बची...', महिला ने सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
रहटगांव पुलिस ने अपराध क्रमांक 302, धारा 103(1), 238 BNS के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया. एसपी हरदा, शशांक ने बताया कि यह हत्या पैसे के लेन-देन को लेकर की गई. पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर अपनी व्यावसायिक दक्षता दिखाई.
ये भी पढ़ें- रेस्टोरेंट में फूड इंस्पेक्टर को मिले चूहे, मालिक बोला -"मैडम, ये तो हमारे पाले हुए हैं"