Happy New Year 2026: नए साल का शानदार आगाज, MP-छत्तीसगढ़ में न्यू ईयर के स्वागत के जश्न में झूम उठे लोग

Happy New Year 2026: साल 2025 की विदाई के साथ ही 2026 का आगाज हो गया है. नए साल के स्वागत के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी जोरदार जश्न मनाया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Happy New Year 2026: साल 2025 की विदाई के साथ साल 2026 का आगाज हो गया है. बीते साल को विदा करते हुए नए साल का जश्न मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. 31 दिसंबर की शाम से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर अन्य शहरों और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लेकर अन्य शहरों और गांवों में नए साल के स्वागत की तैयारियां कर लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था. 

12 बजते ही आतिशबाजी

जैसे ही रात के 12 बजे वैसे ही लोगों ने आतिशबाजी की. शहर से लेकर गांव तक नए साल के स्वागत के जश्न में डूब गया. इधर हर शहरों में पुलिस ने चाक-चौबंध प्रबंध किए थे, ताकि किसी तरह की कानून व्यवस्था न बिगड़े. देर रात तक लोग डीजे पर झूमते-नाचते और एक-दूसरे को नए साल के आगमन की बधाई देते रहे. जगह-जगह खूब पार्टियां भी चलीं. 

इधर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भी नए साल की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. राज्य के लोगों को एक अलग संदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कैलेंडर वर्ष 2026 ऊर्जा, समृद्धि और आत्मनिर्भरता के नए संकल्प के साथ आया है. मुख्यमंत्री ने कहा, "हम वर्ष 2026 को कृषि आधारित उद्योगों के व्यापक विकास के वर्ष के रूप में मनाएंगे."

सोशल मीडिया पर शुभकामना संदेश

आधी रात से ही सोशल मीडिया पर शुभकामना संदेशों की बाढ़ आ गई. सभी अपने-अपने मोबाइल से एक से बढ़कर एक शुभकामना संदेश भेजने शुरू कर दिए. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी लोगों ने अपनी फोटो लगाकर शुभकामनाएं दीं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें एक करोड़ का इनामी नक्सलियों का सीसी मेंबर गणेश उइके एनकाउंटर में ढेर, ओडिशा में सुरक्षाबलों ने मार गिराया


 

Topics mentioned in this article