New Year 2025 Celebration: देश और दुनिया में लोगों ने ख़ुशी और उत्साह के साथ नए साल का स्वागत किया. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी लोगों ने साल 2024 को विदाई देते हुए नए साल का बेहद शानदार तरीके से जश्न मनाया. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर पूरे प्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लेकर अंतिम छोर बस्तर तक नए साल का स्वागत लोगों ने अपने-अपने अंदाज में किया.
नए साल के स्वागत के लिए गांव से लेकर शहर तक लोग देर रात तक जागते रहे.रात के 12 बजते ही आतिशबाजी और नाच गानों के साथ लोगों ने साल 2025 का स्वागत किया.सुबह से ही प्रदेश के मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी जुटी रही. लोगों ने पूजा-पाठ और ईश्वर की आराधना के साथ साल की शुरुआत की.
देश और दुनिया के साथ शिवपुरी ने भी 2025 का शानदार वेलकम किया. लोगों ने कहा 2024 में जो कुछ खट्टी-मीठी यादों को अलविदा कहकर 2025 में सिर्फ पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़कर एक दूसरे के साथ प्यार से आगे बढ़ना चाहते हैं. लोग इस नए साल के जश्न में झूमते-नाचते गाते नजर आए और नए साल 2025 की पहली पार्टी की.
नए साल का जश्न रतलाम में भी धूमधाम के साथ मनाया गया. शहर में जगह-जगह विभिन्न आयोजन हुए. परिवार और मित्रों के साथ लोगों ने नए साल को उत्साह के साथ मनाया. नाचते गाते हुए नए साल का स्वागत किया। डांस और अंताक्षरी का सिलसिला भी देर रात तक चलता रहा. सब मस्ती में सराबोर रहा.
कड़ाके की ठंड के बावजूद भी नए साल की शुरुआत होते ही बड़े जहां एक ओर डांस करते नजर आए तो बच्चे भी नए साल की शुरुआत फिल्मी डायलॉग ओर डांस के साथ करते नजर आए.
ये भी पढ़ें