Ladli Behna Yojana: महिला दिवस पर लाडली बहनों को सौगात, CM मोहन ने इस बार समय से पहले दिए ₹1250

Ladli Behna Yojana, Women's Day 2025: महिला दिवस को लेकर सीएम मोहन ने लिखा है कि भारतीय जीवनशैली में महिलाओं की भूमिका सदैव अग्रणी रही है. हम जितने अधिक अवसर बहन-बेटियों को देंगे, सुविधाएँ देंगे तो वे समाज को कई गुना लौटाकर देंगी. महिला शक्ति से देश नई ऊँचाई तक पहुँच सकता है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. समय के साथ शिक्षा, तकनीक और अन्य क्षेत्रों में उनकी भूमिका बढ़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ladli Behna Yojana: महिला दिवस पर लाडली बहनों को सौगात

Ladli Behna Yojana 22nd Installment: विश्व महिला दिवस (International Women's Day 2025) के खास अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) द्वारा लाड़ली बहनों के खाते में लाडली बहना योजना की मार्च की किस्त का ट्रांसफर 10 तारीख से पहले ही आज किया जा रहा है. इसके साथ ही सीएम मोहन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे. इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लाड़ली बहनों को खुशियों की सौगात मिल रही है. 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' अंतर्गत 8 मार्च को खातों में सम्मान और स्वाभिमान की 22वीं किस्त आ रही है.

Advertisement

नरियों का अभिनंदन : CM मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि "भारत में नारी सदैव अग्रणी रही है, प्रथमा रही है. मातृशक्ति को आदि शक्ति माना जाता है. हमारी परंपरा, संस्कृति और चिंतन में नारी का सम्मान रहा है. यह हमारे लिये गौरव की बात है कि पूरे संसार ने महिला सशक्तिकरण को स्वीकार किया और 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं नारी शक्ति और उनकी उपलब्धियों का अभिनंदन करता हूँ."

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: खुशखबरी... CM मोहन ने ट्रांसफर की लाडली बहना, किसान कल्याण योजना की किस्त, छिपरी का नाम बदलकर मातृधाम किया

Advertisement
CM आगे लिखते हैं कि "विश्व पटल पर यह दिन चर्चा का विषय हो सकता है, लेकिन देश में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण का संकल्प कार्य रूप में परिणित किया जा रहा है. मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिये कई नवाचार हुए और अनेक योजनाओं को धरातल पर उतारा गया. इन योजनाओं का अनुकरण अन्य प्रांतों ने भी किया. इस तरह मध्यप्रदेश, देश में महिला सशक्तिकरण के लिए अग्रणी प्रांत बन गया."

यह भी पढ़ें : MP में फैली अफवाह! मुगलकालीन खजाना लूटने के लिए टूट पड़े लोग, रातभर खोजते रहे सोने-चांदी के सिक्के

सीएम मोहन ने लिखा है कि "मुझे यह बताते हुए संतोष है कि विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के सम्मान और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनप्रतिनिधित्व में एक-तिहाई महिलाओं को शामिल किया है. मध्यप्रदेश, देश का पहला ऐसा राज्य है जिसमें शासकीय सेवाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया है. प्रदेश में लाडो अभियान, शौर्या दल, मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. बहनों के मान-सम्मान और स्वाभिमान के लिये लाड़ली बहना योजना से महिलाओं को और सैनिटेशन एवं हाइजीन योजना से प्रदेश की 19 लाख बालिकाओं को आर्थिक संबल दिया है. मध्यप्रदेश में किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए किए जा रहे प्रयासों की यूनिसेफ ने सराहना की है."

यह भी पढ़ें : International Women's Day : पर्यटन और प्रयास से बदल रही तस्वीर, यहां टूरिज्म बोर्ड बना महिला सशक्तिकरण का आधार

यह भी पढ़ें : CG 10th Board Exam: अंग्रेजी के पेपर में यहां पकड़ाए गए 18 नकलची, शिक्षा विभाग पर उठे सवाल