Hang till Death declared: पांच साल की बच्ची के साथ रेप-हत्या मामले में आरोपी को फांसी, पानी टंकी में छिपाया था शव

Black Warrant in MP: भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में पांच साल की बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और दर्दनाक हत्या मामले में आरोपी अतुल निहाले को मंगलवार को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. साथ ही, उसकी मां और बहन को भी दो-दो साल कैद की सजा सुनाई गई है. आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

भोपाल में बच्ची से रेप और हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

Bhopal Rape Case Court Decision: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल जिले में एक दुष्कर्म (Rape) के आरोपी को फांसी की सजा (Black Warrant) सुनाई गई है. स्पेशल जज कुमुदिनी पटेल ने इस मामले में आरोपी अतुल निहाले (Atul Nihale), उसकी मां और उसकी बहन को दोषी ठहराया है. बता दें कि घटना 24 सितंबर की है. बच्ची का अपहरण कर युवक ने उसके साथ रेप किया और उसकी हत्या कर दी थी. बच्ची का शव उसी की मल्टी के एक बंद फ्लैट से बरामद किया गया था. पुलिस के अनुसार, बच्ची की हत्या गला घोंटकर की गई थी.

आरोपी के साथ उसकी मां और बहन भी गिरफ्तार

पुलिस ने जांच के बाद फ्लैट में रहने वाले अतुल निहाले, उसकी मां बसंती बाई और बहन चंचल निहाले को गिरफ्तार कर लिया था. थाना शाहजहांनाबाद ने मामले की जांच पूरी करने के बाद 20 दिसंबर को आरोपियों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया था. पुलिस ने आरोप पत्र के साथ डीएनए जांच रिपोर्ट, मेडिकल रिपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज और पीड़िता के परिजन, चिकित्सकों और पुलिसकर्मियों सहित अन्य गवाहों की सूची भी पेश की थी.

Advertisement

एमपी में कई बार सुनाया गया है फैसला

1997 और 1998 के बाद से मध्य प्रदेश में किसी को आज तक फांसी पर नहीं चढ़ाया गया है. फांसी की सजा 50 के लगभग दोषियों को पिछले कुछ सालों में सुनाई जा चुकी, लेकिन किसी को आज तक चढ़ाई नहीं गई है. मध्य प्रदेश में कोई जल्लाद किसी अदालत में मौजूद नहीं है.

Advertisement

तीन दिन बाद मिला था शव

शाहजहांनाबाद इलाके में हुए रेप और हत्या मामले में पुलिस को तीन दिन बाद लापता बच्ची का शव बरामद हुआ था. जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग की पानी की टंकी में 6 साल की बच्ची का शव मिला था. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था. 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तलाशी कर रहे थे. डॉग स्क्वॉड और ड्रोन की मदद से एक हजार फ्लैटों की तलाशी की जा रही थी.

Advertisement

ऐसे लगाया था शव को ठिकाने

72 घंटे बाद बिल्डिंग के बंद फ्लैट से पुलिस को शव मिला था. घर के सामने रहने वाले आरोपी अतुल ने पूरी घटना को अंजाम दिया था. अतुल ने फॉगिंग मशीन के धुएं का फायदा उठाकर बच्ची को दबोचा और उसे अपने कमरे में खींच लिया था. उसने बच्ची को कमरे में खींचने के कुछ मिनिट बाद ही उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका गला दबा दिया.

इसके बाद उसने बच्ची का शव बिस्तर पर रख दिया. आरोपी की मां और बहन काम से लौटी तो उन्हें घटना का पता चला, जिसके बाद तीनों ने मिलकर बच्ची का शव ठिकाने लगाने की सोची. लेकिन, मौका नहीं मिला और जब पुलिस ने सर्चिंग शुरू की, तो आरोपियों ने शव घर में रसोई में रखी पानी की टंकी में डाल दिया. इस दौरान उन्होंने शव को बुरी तरह तोड़-मरोड़ दिया.

ये भी पढ़ें :- Police Action: हत्या में फरार आरोपी कोर्ट जा रहा था सरेंडर करने, पुलिस ने रास्ते में ही दबोचा... निकाला जुलूस

ऐसे मिला पुलिस को शव का सुराख

पानी की टंकी में पड़े शव के दुर्गंध फैलते ही पुलिस ने तलाशी ली तो शव बरामद हुआ. जबकि, आरोपी और उसका परिवार पुलिस और पड़ोसियों के साथ मिलकर बच्ची को तलाश करने का नाटक करता था. अब कोर्ट ने इस पूरे मामले में हत्यारे अतुल और उसकी मां-बहन को दोषी माना है और तीनों की गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें :- नाबालिग रेप पीड़िता ने की खुदकुशी, शेल्टर होम के बाथरूम में लगाई फांसी