Bhopal Mock Drill: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की 25वीं बटालियन में गुरुवार को मॉक ड्रिल के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. ड्रिल के समय हैंड ग्रेनेड अचानक फटने से दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में प्रधान आरक्षक विशाल सिंह और आरक्षक संतोष कुमार शामिल हैं, विशाल सिंह की हालत बेहद नाजुक है.
दोनों घायलों का चूनाभट्टी स्थित निजी अस्पताल में इलाज जारी है. बता दें कि पाकिस्तान सीमा पर हमले के बाद प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार मॉक ड्रिल की जा रही हैं. इसी कड़ी में भोपाल की 25वीं बटालियन में सुरक्षा अभ्यास आयोजित किया गया था.
विस्फोट की आवाज से सहमे लोग
अभ्यास के दौरान अचानक एक हैंड ग्रेनेड फट गया, जिससे अभ्यास में भाग ले रहे दो जवानों को सीधे चोटें आईं. विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी, कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद पुलिस मुख्यालय ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं.
एक उच्चस्तरीय इंक्वायरी कमेटी बनाई जा सकती है, जो मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल में हुई चूक की जांच करेगी.
ये भी पढ़ें- एक पूर्व शराबी ने वर्तमान शराबियों के लिए कलेक्टर से की अनोखी मांग...आधार कार्ड वाला तर्क सुन अफसर पड़े असमंजस में