शहडोल में जिम बना मारपीट का अखाड़ा, गाना धीमा करने को लेकर युवक की बेरहमी से पिटाई, CCTV में कैद वारदात

मध्य प्रदेश के शहडोल शहर में एक होटल में संचालित जिम में गाने की आवाज धीमी करने को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की. बीचबचाव करने आई युवती से भी धक्कामुक्की की गई. पूरी घटना CCTV में कैद हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के शहडोल शहर के बीचों-बीच स्थित एक होटल में संचालित जिम उस समय मारपीट का अखाड़ा बन गया, जब गाने की तेज आवाज को लेकर विवाद हो गया. जिम में एक्सरसाइज कर रही एक युवती ने तेज आवाज में चल रहे गाने को धीमा करने को कहा.

युवती से बहस, युवक ने किया विरोध

युवती की बात पर जिम में मौजूद दो युवक उससे बहस करने लगे. जब वहां एक्सरसाइज कर रहे एक अन्य युवक ने युवती से बहस न करने की बात कही, तो दोनों युवक और उनके एक अन्य साथी भड़क गए.

तीन युवकों ने मिलकर की बेरहमी से पिटाई

इसके बाद तीनों युवकों ने मिलकर विरोध करने वाले युवक के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह लहूलुहान हो गया. बीचबचाव करने आई युवती के साथ भी झूमाझटकी और धक्कामुक्की की गई. युवती का हाथ पकड़कर उसे धक्का देने का आरोप भी सामने आया है. जिम में हुई मारपीट की पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में मारपीट और हंगामा साफ तौर पर देखा जा सकता है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पीड़ित युवक की शिकायत पर शहडोल कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement