Gwalior Zoo: ग्वालियर के चिड़ियाघर का होगा विस्तार, चिम्पांजी जैसे जीवों को लाने की कवायद शुरू 

MP New Zoo: ग्वालियर के चिड़ियाघर का बड़े स्तर पर विस्तार होने वाला है. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार, इस जू में चिम्पांजी जैसे जीवों को भी लेकर आया जाएगा. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्वालियर जू को लेकर सामने आई बड़ी खबर

Gwalior News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Nagar Nigam) द्वारा संचालित गांधी प्राणी उद्यान (Gandhi Zoological Park) को निगम प्रशासन ने विस्तार दिए जाने की तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही, यहां चिम्पांजी (Chimpanzees) जैसे नए वन्य जीव भी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच, ग्वालियर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने निगम के अन्य अधिकारियों के साथ गांधी प्राणी उद्यान का निरीक्षण करते हुए उद्यान की व्यवस्थाओं को और अधिक सुव्यवस्थित करने के लिए निगम अधिकारियों के साथ बैठक की.

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

उद्यान के मामले में उन्होंने बताया कि ग्वालियर नगर निगम द्वारा संचालित चिड़ियाघर की सिक्योरिटी और अन्य आवश्यक जरूरतों को लेकर बैठक में चर्चा हुई है. गांधी प्राणी उद्यान से निगम को करीब दो करोड़ रुपये की आय होती है और डेढ़ करोड़ रुपये का व्यय है. इसे और अधिक आकर्षक और ज्ञान का केंद्र कैसे बना सकते हैं, इसको लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP News: सीएम मोहन यादव को डी. लिट. डिग्री से सम्मानित करेगा विक्रम यूनिवर्सिटी, जानें-क्यों है इतना खास

Advertisement

कई जंगली जानवरों को लाने की चर्चा

अधिकारियों ने बताया कि चिम्पांजी और अन्य जंगली जानवरों को गांधी प्राणी उद्यान लाने की तैयारी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में भी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई है और समीक्षा के बाद जो उचित कदम होंगे, वह उठाए जाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों का फूटा आक्रोश

Topics mentioned in this article