ग्वालियर : युवक को सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी ने कुछ दिनों पहले हथियार के साथ सोशल मीडिया पर अपना फोटो पोस्ट की थी. साथ ही पोस्ट में दिखाए जाने वाला अवैद्य हथियार भी जब्त कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्वालियर:

ग्वालियर चम्बल में हथियारों का शौक तो जग जाहिर है, लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर भी हथियारों का प्रदर्शन काफी बढ़ गया है. अब क्राइम ब्रांच और साइबर क्राइम टीम लगातार ऐसी पोस्ट पर निगरानी रख रही है. ऐसे ही एक पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, साथ ही पोस्ट में दिखाए जाने वाला अवैद्य हथियार भी जब्त कर लिया है. 

सबक सिखाने में जुटी पुलिस

हथियारों का अवैध प्रदर्शन करने वाले बदमाश और युवाओं को पुलिस द्वारा इन दिनों सबक सिखाया जा रहा है. ग्वालियर की झांसी रोड थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार समेत दबोचा है. आरोपी ने कुछ दिनों पहले हथियार के साथ सोशल मीडिया पर अपना एक फोटो पोस्ट किया था. 

Advertisement

सबक सिखाने में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- शिवपुरी : अश्लील वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल, युवक ने कर लिया था सुसाइड, 7 आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज

झांसी रोड थाना प्रभारी राशिद खान के अनुसार मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया अकाउंट पर अवैध हथियार के साथ अपना एक फोटो वायरल करने वाले युवक को झांसी रोड थाना क्षेत्र के कैंसर पहाड़ी पर देखा गया है. जिस पर देर शाम पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपों के कब्जे से पुलिस ने देसी तमंचा और जिंदा राउंड भी बरामद किए हैं. पकड़ा गया आरोपी सौरभ पाल झांसी रोड थाना क्षेत्र में ही रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला कर्ज कर उसे  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है. पुलिस आरोपी को कोर्ट से रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी कि आरोपी अवैध हथियार कहां से लेकर आया था.

Advertisement

तीन दिन में बरामद हुए इतने हथियार 

पुलिस ने अभी तक आधा दर्जन से अधिक बदमाशों से अलग-अलग किस्म के हथियार बरामद किए हैं. मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- भोपाल: शादी का झांसा देकर महिला के साथ 3 साल तक किया बलात्कार, आरोपी फरार

Topics mentioned in this article