Gwalior Woman Raped by Husband's Friend: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पति के दोस्त ने घर में अकेली महिला के साथ रेप किया. महिला के विरोध पर आरोपी ने मारपीट की. चीखें सुनकर देवर और बेटा कमरे में पहुंचे और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, घटना ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के मोती झील इलाके की है. यहां 30 वर्षीय महिला अपने पति, दो बेटों और देवर के साथ रहती है. पति का दोस्त सुनील कुमार लंबे समय से उनके घर आता-जाता रहा है. बीती रात भी वह घर आया और वहीं रुक गया. सुबह करीब 5 बजे उसने महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश की.
MP की मंत्री राधा बोलीं... जिन-जिन का भाव बढ़ा, उन्हें कचर देंगे, धमकी भरे अंदाज का वायरल वीडियो देखें
विरोध करने पर की मारपीट, महिला की चीखें बनी सबूत
महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दारौन महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया, उसकी चीखें सुनकर देवर और बेटा तुरंत कमरे में पहुंचे. इस दौरान वे नजारा देखकर हैरान रह गए, उन्होंने आरोपी सुनील को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
MP News: कौन हैं नेहा जैन, उनके पति अलकेश, जिन्हें भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला
शनिवार रात को घर आया था आरोपी
घटना की जानकारी मिलते ही पुरानी छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़िता के बयान दर्ज किए गए और आरोपी सुनील कुशवाह को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी सुनील शनिवार रात को दोस्त के घर आया था और वहीं रुका था. सुबह महिला को अकेला पाकर उसने वारदात को अंजाम दिया.
मामले की जांच जारी
सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेप, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. आरोपी पुलिस गिरफ्त में है, मामले की जांच की जा रही है.
गांव की साधारण लड़की बनेगी MP सीएम की छोटी बहू, बड़ी बहू से खास कनेक्शन, कौन कितनी पढ़ी-लिखीं