तहसीलदार ने 17 सालों तक महिला से किया रेप! दूसरों से भी करवाया, बोली- बेटे का करा सकते हैं डीएनए 

MP Rape Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भितरवार तहसीलदार पर रेप के आरोप लगे हैं. महिला ने इसकी शिकायत अफसरों और थाने में भी की है.आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है ? 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
भितरवार तहसील में पदस्थ तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर एक महिला ने रेप के आरोप लगाए हैं.

Madhya Pradesh Rape Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तहसीलदार पर एक महिला ने रेप के आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि तहसीलदार ने 17 सालों तक उसके साथ रेप किया है और दूसरों से भी करवाया. इस शिकायत के बाद हड़कंप मच गया है. महिला का दावा है कि तहसीलदार से उसे एक बेटा हुआ है. उसका डीएनए टेस्ट भी करवा सकते हैं.

ये है मामला 

ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील में पदस्थ तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर एक बार फिर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है. एक महिला ने कलेक्टर,एसपी क़े साथ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि तहसीलदार ने उससे शादी का वादा कर 17 साल तक इस शारीरिक संबंध बनाए रखे.

Advertisement
इस दौरान उसको एक बेटा भी हुआ.उसको भरोसे मे लेने के लिए तहसीलदार ने दतिया जिले में स्थित प्रसिद्ध रतनगढ़ माता मंदिर पर ले जाकर उसकी मांग सिंदूर से भरी और उसे अपनी पत्नी मानने लगा.

लेकिन इसके बाद उन्होंने अन्य युवकों को भी घर में लाकर उसके साथ दुष्कर्म कराया तो वह परेशान हो गई. महिला के आरोप के बाद प्रशासन मे हड़कंप मच गया. कलेक्टर ने आनन फानन में अचानक शत्रुघ्न सिंह चौहान को भितरवार तहसीलदार के पद से हटाकर कार्यालय भू राजस्व ग्वालियर में पदस्थ कर दिया. लेकिन कोई इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें नमस्कार, मैं बस्तर का पत्रकार हूं...पोल खोली तो फंसाया या मारा जाऊंगा ! 

महिला के आरोप  पर शत्रुघ्न सिंह चौहान का कहना है कि वह महिला उसको हनी ट्रैप कर ब्लैकमेल कर रही है. उनसे रुपयों  की डिमांड कर रही है जिसकी शिकायत वह थाने में कर चुके हैं. हालांकि वे भी कैमरे क़े सामने आने से बच रहे हैं. 

पीड़िता ने शिकायत में कहा क़ि वह वर्तमान में ग्वालियर स्थित थाटीपुर में निवास करती है. महिला ने बताया कि वह भिंड की रहने वाली है. साल 2006 में उसकी शादी हुई थी. 2 साल के बाद उसके पति का देहांत हो गया था. साल 2008 में शत्रुघ्न सिंह चौहान का उसके जेठ के पास आना-जाना था. महिला का यह भी दावा है कि जब वह तहसीलदार क़े लिए सलेक्ट नहीं हुए थे और उनका रेत का धंधा था. उसके बाद उन्होंने मेरे जेठ को धंधे का फायदा पहुंचाकर  मेरा भरोसा हासिल कर लिया. अपने शादीशुदा होने की बात छुपा कर मुझसे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाते रहे. 

Advertisement
साल 2008 में नायब तहसीलदार बन गए इसके बाद  भी लगातार मेरा  शारीरिक शोषण करते रहे. महिला ने बताया कि जब उसने  शादी क़े लिए दबाव बनाया तो साल 2010 में रतनगढ़ माता मंदिर पर मांग में सिंदूर भरकर मुझसे शादी भी की.

इसके बाद उनकी जहां-जहां पोस्टिंग हुई उन्होंने वहां अपने साथ रखा और अवैध  संबंध बनाए रखे.मेरा सारा खर्चा भी वही उठाते थे.महिला ने ये भी बताया कि जब वह गर्भवती हुई तो जबरन गर्भपात कराया गया.साल 2013 में उनसे मुझे एक बेटे का जन्म हुआ जिसका डीएनए टेस्ट कभी भी करा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें 

कोर्ट की शरण में जाएगी

महिला ने यह भी आरोप लगाया गया है कि शत्रुघ्न सिंह चौहान ने अब तक चार शादियां की है. जिसक़े सारे  सबूत उनके पास हैं. महिला ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर कार्यालय,पुलिस अधीक्षक कार्यालय और  महिला थाने में दर्ज कराई है. महिला का साफ तौर पर कहना है कि यदि अगर पुलिस उनकी नहीं सुनेगी तो वह कोर्ट की शरण में जाएगी. 

तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान हमेशा से चर्चा में रहे हैं. इससे पहले भी वर्ष 2024 को जब उसे सिटी सेंटर तहसीलदार थे, तो कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायत कलेक्टर से की गई थी. 

इस मामले मे प्रशासन से लेकर पुलिस अफसर तक चुप्पी साधे हुए हैं.पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अभी यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है.हो सकता है कि ऑफिस में आकर कोई आवेदन दिया हो लेकिन मेरी जानकारी में नहीं है.इस बीच पीड़िता शनिवार को एक बार फिर से महिला थाने पहुंची और दोषी क़े खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई. 

ये भी पढ़ें MP: वन विभाग की टीम पर हमला, ग्रामीणों ने पिटाई की और गाड़ी के शीशे भी फोड़े, जानें पूरा मामला

Topics mentioned in this article