पत्नी पर पति को आ गया बहुत गुस्सा, दहेज का सामान निकाल सड़क पर फेंका और लगा दी आग

MP News: ग्वालियर में पति-पत्नी के बीच इतना विवाद हुआ कि गुस्साए पति ने पत्नी के मायके से मिला सामान सड़क पर फेंककर आग लगा दी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. शराबी पति को जब पत्नी ने शराब पीने से रोका तो गुस्साए पति ने अपनी पत्नी के मायके से मिले सामान को बाहर फेंककर आग के हवाले कर दिया. इस दौरान लोग तमाशा देखते रहे.इसका वीडियो भी किसी ने बना लिया. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग खड़ा हुआ.  

दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना इलाके के दामोदर बाग कॉलोनी में रहने वाले श्रीराम कुशवाहा शराब पीने का आदी है. उसकी इस लत की वजह से पत्नी से अक्सर उसका झगड़ा होता रहता है. मंगलवार की शाम को भी वह शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा था. ऐसे में दोनों के बीच फिर से विवाद बढ़ गया.

गुस्से में आकर पति ने घर का एक-एक सामान निकालकर बाहर सड़क पर फेंक दिया. वह इतने पर ही नहीं रुका बल्कि अंदर से मिट्टी का तेल लेकर आया और सामान पर डालकर उसमें आग लगा दी. 

ये भी पढ़ें दबंग सरपंच ने दलित युवक को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

लोग देखते रहे तमाशा 

इस दौरान महिला और बच्चे चिल्लाते और रोते रहे पति जलते हुए सामान को देखते हुए सिगरेट के कश लगाता रहा. इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी खड़े होकर तमाशा देखते रहे.इन्हीं में से किसी ने  फायर ब्रिगेड को सूचना दी उन्होंने ही आकर आग को बुझाया, लेकिन तब तक सामान जल चुका था. इस बीच पुलिस भी वहां पहुंची लेकिन तब तक आरोपी भी मौका देखकर भाग निकला था.अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है. 

ये भी पढ़ें आरक्षक भर्ती पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने लगाई रोक, इसलिए लिया ये फैसला

 
 

Topics mentioned in this article