Gwalior: यूनिवर्सिटी थाने के दारोगा प्रशांत शर्मा लाइन हाजिर, DGP मकवाना ने लिया संज्ञान, कार के बोनट पर युवक को लटकाकर दौड़ाई थी कार

Gwalior News: एसआई ने एक युवक को अपनी मर्सिडीज की बोनट पर लटकाकर करीब 500 मीटर तक घसीटा. इसके बाद अचानक ब्रेक लगाकर सड़क पर पटक दिया. ये पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब इस मामले में डीजीपी कैलाश मकवाना ने संज्ञान लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gwalior University Police Station Sub-inspector: ग्वालियर में एसपी ऑफिस के पीछे पटेल नगर में होटल बेल्व्यू के बाहर खड़ी कार के कांच फोड़ने के बाद अपनी मर्सिडीज के बोनट पर युवक को 500 मीटर तक लटकाकर ले जाने वाले दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. दरअसल, अंकित जादौन नाम के युवक को यूनिवर्सिटी थाने के दारोगा प्रशांत शर्मा के कार के बोनट पर लटकाकर ले जाने का वीडियो सामने आया था.

यूनिवर्सिटी थाने के दारोगा प्रशांत शर्मा लाइन हाजिर

वीडियो सामने आने के बाद ग्वालियर से लेकर राजधानी भोपाल तक हड़कंप मच गया. इस मामले में खुद डीजीपी कैलाश मकवाना ने संज्ञान लिया और आनन-फानन में देर रात दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया. 

Advertisement

शुक्रवार को एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें दारोगा एक नहीं बल्कि दो लोगों को कार के बोनट पर लटकाकर ले जाते हुए नजर आ रहे थे. पहले होटल संचालक शिवम भदौरिया फिर उसके दोस्त अंकित जादौन को लटकाकर ले जाने का वीडियो सामने आया था. वहीं उनके पीछे भीड़ दौड़ती हुई नजर आ रही थी. 

Advertisement
Advertisement

SI ने युवक को कार के बोनट पर लटकाकर 500 मीटर तक घसीटा

जानकारी के मुताबिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के दौरे के दौरान पटेल नगर में जाम लग गया था. यहां होटल बेल्व्यू के बाहर अंकित जादौन की स्विफ्ट कार खड़ी थी. जाम लगने पर जब दारोगा प्रशांत शर्मा ने कार हटाने के लिए बुलाया तो कोई नहीं आया. इस पर दारोगा ने कांच फोड़ दिया. फिर विवाद हुआ तो दारोगा ने अपनी मर्सिडीज आगे बढ़ाई, जिसके बोनट पर अंकित जादौन लटक गया और फिर 500 मीटर तक दारोगा उसे घसीटता हुआ ले गया.

इधर, आईजी अरविन्द सक्सेना जांच में पाया कि सब इंस्पेक्टर की गलती हैं  किसी को भी सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का व्यवहार अनुचित है. जिसके बाद थानेदार को लाइन हाजिर किया गया है.

ये भी पढ़े: ED Raid: 'जैसा बोया वैसा काटना पड़ेगा...' राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे का पूर्व CM भूपेश बघेल पर तंज

ये भी पढ़े:CM Mohan Yadav: आज विदेश दौरे से वापस लौटेंगे मोहन यादव, बार्सिलोना में पार्क गुएल-पिकासो संग्रहालय का करेंगे भ्रमण

Topics mentioned in this article