ग्वालियर : शोले फिल्म का वीरू बना युवक ! अपने मोबाइल के लिए मोबाइल टॉवर पर चढ़ा

अपना मोबाइल वापस पाने के लिए युवक मोबाइल के टॉवर पर चढ़ गया. इस युवक ने शोले फिल्म के किरदार वीरू की याद दिला दी. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अपने मोबाइल के लिए मोबाइल टॉवर पर चढ़ता युवक
ग्वालियर:

मशहूर फिल्म शोले में फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का पानी की टंकी पर चढ़कर धमाल मचाने वाला सीन तो सबको याद ही होगा. ऐसा ही सीन ग्वालियर में भी देखने को मिला हां यहां पानी की टंकी की जगह मोबाइल के टॉवर ने ले ली. अपने फोन की मांग को लेकर एक युवक मोबाइल के टॉवर पर चढ़ गया इस सिरफिरे युवक का नाम मोनू बताया जा रहा है. 

इस घटना के बाद मोबाइल टॉवर के नीचे काफी भीड़ जमा हो गई


मोनू नाम के इस युवक का एप्पल का फोन इसका ही दोस्त लेकर भाग गया था. जिसके बाद ये ग्वालियर के हजीरा इलाके में स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और अपना एप्पल का मोबाइल वापस दिलाने की मांग करने लगा.
इसके बाद तो यहां लोगों का हुजूम जुड़ने लगा.लेकिन ये युवक काफी समय से नीचे नहीं उतरा.

Advertisement
पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया

इसके बाद हजीरा इलाके की पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस यहां पहुंच गई. ये युवक पहले तो नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा था लेकिन पुलिस के कहने के साथ नीचे खड़े लोगों के समझाने पर कि वो उसका मोबाइल दिलवा देंगे, ये नीचे उतर आया. सुना है कि फिल्मी हीरो से लोग प्रेरणा लेकर उनके जैसा करने की कोशिश करते है लेकिन इस तरह की कोशिश भी कोई कर सकता है ऐसा किसी ने नहीं सोचा होगा. इस युवक ने शोले फिल्म के वीरू की याद सबके जेहन में ताजा कर दी.

Advertisement
Topics mentioned in this article