MP News in Hindi : ग्वालियर में 9वीं कक्षा की एक छात्रा अचानक लापता हो गई, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया. परिजनों ने स्कूल और आसपास उसकी तलाश की... लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद घबराए परिवार जनों और पड़ोसियों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन भी किया. तब पुलिस ने तुरंत अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जब CCTV फुटेज चेक किए गए, तो छात्रा स्कूल के पास से जाती हुई नजर आई. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जिससे पता चला कि वह उत्तर प्रदेश के मथुरा में है. पुलिस टीम तुरंत रवाना हुई और छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया.
स्कूल के लिए निकली, लेकिन पहुंची नहीं
ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू की रहने वाली 14 साल की ये छात्रा सेंट टेरेसा स्कूल में पढ़ती है. सोमवार को वह घर से स्कूल में परीक्षा देने के लिए निकली थी मगर फिर उसके बाद लौटकर नहीं आई. जब परिजनों ने स्कूल जाकर पता किया, तो मालूम हुआ कि वह वहां पहुंची ही नहीं थी.
सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती
जांच में सामने आया कि छात्रा की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए मथुरा के एक युवक से हुई थी. परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली थी तो उन्होंने उसे डांटा था. इसके बाद छात्रा ने दोबारा ऐसा न करने का वादा किया लेकिन उसने फिर से उस युवक से संपर्क किया. इसेक बाद सोमवार को वह स्कूल जाने की बजाय मथुरा जाने के लिए निकल पड़ी.
परिजनों ने स्कूल के बाहर किया खूब हंगामा
बेटी के लापता होने से परेशान परिजनों और पड़ोसियों ने मंगलवार सुबह स्कूल के सामने प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि स्कूल प्रशासन ने छात्रा के न आने की जानकारी नहीं दी. उन्होंने स्कूल बंद कराने की चेतावनी भी दी. फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाया और छात्रा की तलाश का भरोसा दिया.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर छात्रा को किया बरामद
पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और छात्रा की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की. लोकेशन मथुरा में मिलने पर पुलिस टीम वहां रवाना हुई और छात्रा को बरामद कर लिया. SSP धर्मवीर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. पेरेंट्स जो है... थोड़ा सा बच्चों पर नज़र बनाएं रखें और ध्यान दें.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार