पुलिस कांस्टेबल की चौथी बार वसूली कैमरे में कैद, Video Viral होते ही SP ने किया सस्पेंड 

Police Constable Viral Video: वीडियो वायरल होते ही अफसरों ने जांच पड़ताल की. रुपये लेते कैद हुए पुलिस कर्मी को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पुलिसकर्मी का ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक से एंट्री वसूलने का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक से रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है.वीडियो में दिख रहा है कि बुलेट पर सवार एक  पुलिसकर्मी एक कोने में गाड़ी को रोकता है. इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक आकर उसके हाथ में रुपये थमा देता है.

घटना रविवार सुबह माधौगंज इलाके की  है. जब इस घटना का वीडियो सामने आया तो पुलिस अफसर सक्रिय हुए और देर रात ग्वालियर एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस कर्मी की पहचान का और उसे सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ. इस  वीडियो में एक पुलिसकर्मी बुलेट मोटर सायकिल  पर सवार होकर पहुंचता है. सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक को गाड़ी रोकने का इशारा करता है. ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक कुछ दूरी पर वाहन रोक लेता है. पुलिसकर्मी भी एक घर के दरवाजे के पास खड़ा हो जाता है.

ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक पुलिसकर्मी के पास पहुंचकर चुपचाप मुट्ठी बनाकर उसमें रुपए देता है.पुलिस कर्मी भी रुपए लेकर जेब में रख लेता है. पैसे लेने के बाद पुलिस का जवान यहां-वहां नजर घुमाता है और फिर अपनी गाड़ी से  निकल जाता है. लेकिन पुलिस कर्मी की यह हरकत पास ही छुपकर खड़े एक शख्स ने मोबाइल में कैद कर ली.

Advertisement

वीडियो वायरल होते ही अफसरों ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि रिश्वत लेने वाला पुलिस कर्मी माधौगंज में पदस्थ आरक्षक जगदीश जाट है. इस मामले में थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा से जानकारी चाही गई तो उनका कहना है कि वीडियो उनके पास भी पहुंचा है और उसकी जांच कराई जा रही है. आरक्षक की पहचान हो गई है और अफसरों को इसकी जानकारी दी है. पुलिस अफसरों ने पुलिसकर्मी जगदीश जाट को सस्पेंड कर दिया है.

ये भी पढ़ें सैलून में हुई दोस्ती, होटल बुलाकर बेहोश किया और कर दिया रेप, अश्लील फोटो-Video भी वायरल

ये भी पढ़ें 26 या 27 मई.. कब रखा जाएगा वट सावित्री व्रत? यहां कन्फ्यूजन करें दूर

Topics mentioned in this article