MP में पैरोल पर छूटे युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने इस जगह दिया वारदात को अंजाम  

MP Big News:  शिवपुरी के सतनवाड़ा के पास एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर है. यहां पैरोल पर छूटे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पूरा मामला ग्वालियर और शिवपुरी के बीच कमपू थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पिता की हत्या के मामले में ग्वालियर सेन्ट्रल  जेल मे सजा काट रहे बदमाश की देर रात ग्वालियर और शिवपुरी के सीमावर्ती इलाके  में  अज्ञात कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक कुछ दिन पहले जेल से पैरोल पर छूटा था और बुधवार को ही किराए पर  टैक्सी से शिवपुरी गया था. वहां से एक महिला के साथ लौटते वक्त उस पर रास्ते में कार सवार बदमाशों ने यह हमला किया.

Advertisement

टैक्सी चालक आरोपियों से बचाते हुए घायल को  लेकर ट्रॉमा सेंटर  पहुंचा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.इसके बाद टैक्सी चालक ने घटना की सूचना कंपू थाना पुलिस को दी. वहीं कंपू थाना पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisement


ग्वालियर शहर के पड़ाव निवासी भगत सिंह ने बताया कि वह पेशे से टैक्सी चालक है. बुधवार की सुबह चार शहर का नाका निवासी अजय उर्फ लीलाधर सिंह तोमर को टैक्सी से शिवपुरी ले गया था. वहां से अजय सिंह एक युवती को अपने साथ लेकर लौट रहा था. रास्ते में  शिवपुरी के सतनवाडा और ग्वालियर मोहना के बीच युवती को लघुशंका हुई तो उसने टैक्सी को रुकवाया और वहां शौच के लिए चली गई.  उसी दौरान अचानक कार से कुछ बदमाश आए और टैक्सी में बैठे अजय पर गोलियां चला दी. अचानक चली गोलियों से अजय गोली लगने पर घायल हो गया.

Advertisement

तभी फायरिंग होने पर घायल अजय ने टैक्सी चालक को टैक्सी भगाने को कहा. चालक  टैक्सी को लेकर भागा तो कार सवारों ने उनका कुछ दूरी तक पीछा किया. लेकिन टैक्सी चालक किसी तरह उनसे पीछा छूटने के बाद घायल अजय को जय रोग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसके हाथ की नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया. 

बताया जा रहा है कि जेल में पिता की हत्या के मामले में सजा काट रहे मृतक अजय कुछ दिन पहले ही जेल से पैरोल पर छुटा था और उसे वापस 29 जुलाई को जेल में लौटना था. लेकिन हत्या करने वाले कौन थे और उन्होंने इस हत्या की वारदात को क्यों अंजाम दिया इसका कारण स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल सका है. फिलहाल टैक्सी चालक ने इस घटना से कंपू थाना पुलिस को अवगत कराया है. जिसकी पुलिस तस्दीक में जुट गई है.

Topics mentioned in this article