Gwalior soldier Shailendra Singh Bhadoria martyred: मध्य प्रदेश के भिंड के रहने वाले जवान शैलेन्द्र सिंह भदौरिया जम्मू कश्मीर के डोडा में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. भदौरिया भारतीय सेना की 4 आर.आर. यूनिट में पदस्थ थे. जैसे ही उनकी शहादत की खबर मध्य प्रदेश पहुंची, ग्वालियर से लेकर भिंड तक मातम पसर गया. हर आंख नम है और हर दिल भारी. इधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जवान शैलेन्द्र सिंह भदौरिया को श्रद्धांजलि दी है.
भिंड के शैलेन्द्र सिंह भदौरिया शहीद
बता दें कि शैलेन्द्र सिंह भदौरिया मूलत: भिंड जिले के किशुपुरा अटेर के चितावली गांव के रहने वाले हैं, जबकि उनका पूरा परिवार ग्वालियर के पिंटो पार्क स्थित गायत्री विहार कॉलोनी में रहता है. जैसे ही उनकी शहादत की खबर पहुंची उनके परिजन और रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया का अंतिम संस्कार ग्वालियर में होगा.
सीएम मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में ड्यूटी के दौरान ग्वालियर निवासी भारतीय सेना की 4 आर.आर. यूनिट में पदस्थ वीर जवान श्री शैलेन्द्र सिंह भदौरिया जी का वीरगति को प्राप्त होना देश और प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
उन्होंने आगे लिखा कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को शांति और परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति दें.ॐ शांति!
कैसे शहीद हुए जवान शैलेन्द्र सिंह भदौरिया?
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में 10 जवानों की मौत हो गई, जबकि कई जवान घायल हो गए. इस वाहन में जवान शैलेन्द्र सिंह भदौरिया भी थे. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को खाई से निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया था.